16 January 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों–नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 16 जनवरी को माघ कृष्ण पक्ष की तृतिया तिथि और गुरुवार का दिन है. इस दिन आश्लेषा नक्षत्र और आयुष्मान योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
16 January 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए टेंशन भरा रहने वाला है. परिवार के सदस्यों में चल रहे लड़ाई झगड़े समस्याओं को बढ़ाएंगे. आप मौसमी बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं. व्यापार में आपको कोई बड़ी डील फाइनल होते-होते अटक सकती है, जो आपको परेशान करेंगी. आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी. विद्यार्थियों की किसी नए कोर्स के प्रति रुचि जागृत हो सकती है.
वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है. आपको किसी की बातों में आने से बचना होगा. आपको अपने किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा. कार्यक्षेत्र में आपको कोई उपलब्धि मिल सकती है. आपकी जल्दबाजी के कारण कामों में आपसे कोई गड़बड़ी हो सकती है, जो लोग सिंगल हैं, उनकी अपने साथी से मुलाकात होगी.
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है. स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव रहने से आप परेशान रहेंगे. आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी. जीवनसाथी के साथ मिलकर आप किसी नए काम की शुरुआत करेंगे, जो आपके लिए अच्छी रहेगी. आपको अपने आए और व्यय में तालमेल बनाकर चलना होगा.
कर्क राशि
आज आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी. परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श हो सकता है. आपको कुछ विशेष व्यक्तियों से मिलने का मौका मिलेगा. आपको अपने सहयोगियों की बातों पर थोड़ा ध्यान देना होगा. पहले का लिया हुआ कोई कर्ज काफी हद तक उतार सकते है. धन को लेकर किसी पर ज्यादा भरोसा ना करें.
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढेगी. पार्टनरशिप में आपके साथ कोई बड़ा धोखा हो सकता है. आपको वाणी व व्यवहार पर संयम रखने की आवश्यकता है. आपको वाहनों का प्रयोग बहुत ही सावधान रह कर करना होगा. प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी से मिलने का मौका मिलेगा.
कन्या राशि
आज के दिन आपको शीघ्रता व भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना है. आपने यदि किसी को धन उधार दिया, तो आपको उसे वापस मिलने में समस्या आएगी. आपको बिजनेस में थोड़ा सोच समझकर हाथ बढ़ाने की आवश्यकता है. आपको अपने आसपास रह रहे लोगों पर पूरा ध्यान देना होगा. परिवार में बेवजह के लड़ाई झगड़े बढ़ सकते हैं.
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. आप किसी काम को लेकर कुछ कोई आर्थिक मदद मांगेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी. आपके रुके हुए धन को लेकर आपको समस्या हो सकती है. घूमने फिरने की आप योजना बनाएंगे. आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा. आप मौज-मस्ती के मूड में रहेंगे.
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है. मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा, जो आपकी समस्याओं को बढ़ाएगा. परिवार में आपके सामने कोई बड़ी उलझन आ सकती है. आपको कुछ विशेष व्यक्तियों से मिलने का मौका मिलेगा. आपको व्यावसायिक मामलों को मिल बैठकर दूर करना होगा. अपने सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है.
धनु राशि
आज आप आध्यात्म के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने में जुटें रहेंगे. आपके अंदर एक्स्ट्रा एनर्जी रहेगी, जिससे आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जो आपकी समस्याओं को बढ़ाएंगे. आप कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं. व्यवसाय में आपको कोई डील को फाइनल करने में यदि समस्या आ रही थी, तो वह भी दूर होगी.
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए कठिनाइयों भरा रहने वाला है. व्यवसाय में आप कोई बदलाव सोच समझकर करें. आपको अपने नुकसान को होने की आदत को बचाना होगा. कार्य क्षेत्र में आपके साथ कोई बड़ा धोखा हो सकता है, इसलिए आपको पार्टनरशिप में किसी डील को फाइनल करने से बचना होगा. संतान के करियर को लेकर कोई बड़ा डिसीजन ले सकते हैं.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है. आपको कामों में गड़बड़ी होने से आपका कोई भारी नुकसान हो सकता है. आप वाणी व व्यवहार से आप किसी को कोई ऐसी बात बोल सकते हैं, जो कि उन्हें बुरी लग सकती है. आपके आपसी रिश्ते खराब होंगे. परिवार में विरोधी बढ़ेंगे, जो आपकी समस्याओं को बढ़ाएंगे और आर्थिक स्थिति भी पहले से कमजोर होगी.
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. प्रेम जीवन जी रहे लोगों को कोई निर्णय अपने साथी की सहमति से लेना बेहतर रहेगा. स्वास्थ्य में चल रही कोई समस्या दूर होगी. आपकी इन्कम बढ़ेगी, जो आपके कामों को आसानी से पूरा कर पाएगे. आपकी किसी आदत को लेकर परिवार के सदस्य आपसे नाराज रहेंगे. आपको बेवजह किसी बात को लेकर क्रोध करने से बचना होगा.
इसे भी पढ़े:- Mahakumbh 2025: विश्व की सर्वाधिक आबादी वाला शहर बना प्रयागराज, एक दिन में दर्ज की गई इतने करोड़ की आबादी
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)