JEECUP 2025: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए शुरू हुआ आवेदन, 2 लाख से अधिक सीटों पर होगा एडमिशन

JEECUP 2025: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में जो भी कैंडिडेट इस राज्‍य स्‍तरीय प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते है, वो इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है.

बता दें कि इस राज्‍य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के जरिए आप विभिन्न सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश ले सकते है. इस साल इस परीक्षा के माध्‍यम से यूपी के 1400 पॉलिटेक्निक कॉलेजों की करीब 2 लाख 28 हजार सीटों पर दाखिले होंगे.

आवेदन की अतिम तिथि‍

पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए आवश्‍यक इस परीक्षा के लिए आखिरी तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है. वहीं, इस आवेदन के लिए सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए UPJEE 2025 रजिस्ट्रेशन फीस 300 रुपये और एससी और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 200 रुपये है.

JEECUP 2025: पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए योग्यता

यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही स्टूडेंट्स को यूपी का स्थायी निवासी होना चाहिए. वहीं, पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम उम्र 1 जुलाई 2025 को 14 साल होनी चाहिए.

JEECUP 2025:  ऐसे करें आवेदन 

इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्‍मीद्वार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाए.
इसके बाद होमपेज पर JEECUP पंजीकरण 2025 लिंक पर क्लिक करें.
अब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.
फिर उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.
मांगे गए सभी जरूरतों को निर्देशों के अनुसार फॉर्म भरें.
आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें.
आवेदन पत्र जमा करें.
इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

इसे भी पढें:-Saif Ali Khan पर हमला, घर में घुसकर शख्स ने मारा चाकू, रीढ़ की हड्डी और गर्दन पर आई चोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *