Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए कौन बना कप्तान

Team India Squad for Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से आयोजित होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. 19 फरवरी से 9 मार्च तक हाईब्रिड मॉडल पर खेले जाने वाले इस टुनामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम 20 फरवरी से अपने अभियान का आगाज करेगी. इस दौरान टीम इंडिया को ग्रुप-ए में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है, जिसका पहला मैच बांग्लादेश से दुबई में होगा.

वहीं, इसके बाद टीम इंडिया का डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान से 23 फरवरी को मुकाबला होगा, जो दुबई में खेला जाएगा. जबकि भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में अपना तीसरा और आखिरी मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड से दुबई में खेलेगी. इस मैच के लिए भारत की 15 सदस्‍यीय टीम में जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद शमी को भी शामिल किया है, वहीं, टीम का कप्‍तान रोहित शर्मा को बनाया गया है, जबकि उप क्‍प्‍तान शुभमन गिल होंगे.   

रोहित के हाथ में टीम की कमान 

बता दें कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से वो आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थें कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से बाहर हो सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वहीं, मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी हो गई है.

दरअसल, टीम इंडिया के लिए शमी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2023 में वनडे वर्ल्ड कप में खेला था. शमी की तरह बुमराह भी 14 महीने बाद वनडे टीम में आए हैं. इसके अलावा, वाशिंगटन सुंदर और हार्दिक पांड्या को बतौर ऑलराउंडर टीम में जगह दी गई है.

8 में से 7 टीमों का हुआ ऐलान

जानकारी के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें से भारत समेत 7 देशों अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. ऐसे में इस टूर्नामेंट के लिए अब केवल एकमात्र टीम मेजबान पाकिस्तान बची हुई है, जिसने अभी तक अपने 15 खिलाड़ियों का ऐलान नहीं किया है. हालांकि उसकी ओर से भी जल्‍द ही टीम की घोषणा करने की उम्मीद जताई जा रही है. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम

 रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा.

इसे भी पढें:-UP Weather: यूपी में दो दिन के लिए बारि‍श का अलर्ट, लखनऊ समेत कई जिलों में छाएगा घना कोहरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *