Maha Kumbh Mela 2025: 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ का आज 10वां दिन है. ऐसे में दिन भर उत्साही श्रद्धालुओं के पावन स्नान का त्रिवेणी घाट पर तांता लगा रह रहा हैं. इसी बीच आज महाकुंभ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कैविनेट बैठक करेंगे और फिर संगम में डुबकी भी लगाएंगे. सीएम योगी के साथ ही इन्फोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति भी महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएंगी.
संगम घाट पर की गई आरती
संगम घाट पर सुबह की आरती की गई. प्रयागराज में श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम घाट पर स्नान किया और पूजा की.
इसी बीच द्वारका शारदा पीठम मठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने कहा है कि हम यहां धर्म की रक्षा के लिए हैं. सभी का मुख्य उद्देश्य धर्म का प्रचार-प्रसार है ताकि आने वाली पीढ़ी हमारे धर्म के बारे में अधिक समझ सके. उन्होंने कहा कि आप यहां एकता देख सकते हैं. इस तरह से विविधता में एकता साबित की जा सकती है.
शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने कहा है कि सनातन बोर्ड का गठन किया जा रहा है, जिससे धार्मिक मामलों में कोई राजनीतिक हस्तक्षेप न हो. हमारे मंदिर राज्य के नियंत्रण में हैं और हम उन्हें वापस चाहते हैं.