Mahakumbh 2025: कैबिनेट बैठक में कई प्रस्‍ताव पास, गंगा एक्सप्रेसवे के विस्‍तार से लेकर अरैल में फ्लाईओवर तक को मिली मंजूरी  

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ प्रयागराज अरैल में यूपी कैबिनेट की बैठक की. बैठक के बाद सीएम योगी ने कहा कि पूरी कैबिनेट पहली बार महाकुंभ में मौजूद है. इस दौरान राज्य के विकास से जुड़ी नीतियों के साथ ही प्रयागराज से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

‘तीन जिलों में बनेगा मेडिकल कॉलेज’

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस और रक्षा तथा रोजगार नीति को पांच साल पूरे हो गए हैं. अब इसे नवीनीकृत किया जाएगा. अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए नए प्रोत्साहनों की घोषणा की गई है. उन्‍होंने कहा कि केजीएमयू केंद्र को मेडिकल कॉलेज के रूप में स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. सीएम योगी ने बताया कि तीन जिलों हाथरस, कासगंज और बागपत में तीन नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे. इसके साथ ही 62 आईटीआई, 5 नवाचार, आविष्कार और प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे. 

अरैल में भी एक पुल को मंजूरी

मुख्‍यमंत्री ने आगे कहा कि हेतापट्टी से सलोरी तक गंगा पर पुल बनेगा, वहीं अरैल में भी एक पुल को मंजूरी दी गई है. इसके साथ ही वाराणसी, प्रयागराज समेत सात जिलों को धार्मिक क्षेत्र की मंजूरी मिली है. प्रयागराज, वाराणसी और आगरा में मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और मुरादाबाद में 10 हजार करोड़ का निवेश का प्रस्ताव पास हुआ है.

गंगा एक्सप्रेसवे का होगा विस्तार

यूपी के सीएम योगी ने कहा कि “प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों के लिए एक सतत विकास बनाने के लिए, हम एक विकास क्षेत्र विकसित करेंगे और इसके बुनियादी ढांचे के लिए, गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार दिया जाएगा.

उन्‍होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज से मिर्जापुर, भदोही से काशी, चंदौली और गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा… वाराणसी और चंदौली से, यह (गंगा) एक्सप्रेसवे सोनभद्र को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ेगा…”

इसे भी पढें:-Bullet Train: वंदे भारत को मिलेगा नया रूप, मुंबई-अहमदाबाद के बीच दौड़ेगी भारत की देसी बुलेट ट्रेन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *