Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एंट्री हो चुकी है. ऐसे में इस चुनाव के लेकर उनकी पहली जनसभा किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में हो रही है. इस दौरान उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में प्रयागराज में चल रहे महाकुभ को लेकर कहा कि सदी का सबसे बड़ा महाकुंभ प्रयागराज में चल रहा है. बीते 10 दिनों में 10 करोड़ लोगों ने त्रिवेणी में स्नान किया. इस दौरान प्रयागराज में हर तरफ सफाई मिलेगी. सड़कें अच्छी मिलेगी.
इसी बीच उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निधाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार ने यमुना को गंदे नाले में तब्दील कर दिया है. क्या केजरीवाल में नैतिक साहस है कि वे दिल्ली कैबिनेट के सदस्यों के साथ जाकर यमुना में डुबकी लगा सकें. आज के समय में दिल्ली की सड़को से बेहतर नोएडा की सड़के है.
राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही ‘आप’
योगी आदित्य़नाथ ने आम आदमी पार्टी को झूठ का एटीएम बताते हुए उसपर धोखा देने का आरोप लगाया. सीएम योगी ने कहा कि केजरीवाल ने अपने गुरु अन्ना हजारे को भी धोखा दिया. वे देश और जनता को धोखा दे रहे हैं. साल 2020 के दंगों में आम आदमी पार्टी के पार्षदों की मिलीभगत पूरी तरह से उजागर हो गई. ये लोग राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. इन्हें सत्ता में आने का अधिकार नहीं है.
इसे भी पढें:- बिहार में शिक्षा विभाग के अधिकारी के घर निकला ‘कुबेर का खजाना’, नोट गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीनें