76th Republic Day: आज भारत में 76वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. मुख्य समारोह कर्तव्य पथ पर आयोजित हो रहा है जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तिरंगा फहराया. इस समारोह में इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रोबोवो सुबियांतो भारत के मुख्य अतिथि हैं.
बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन से गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुई. जहां उन्होंने तिरंगा फहराया. इस दौरान 21 तोपों की सलामी दी गई और हेलीकॉप्टर्स द्वारा पुष्पवर्षा की गई. राष्ट्रपति के साथ गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि और इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्राबावो सुबियांतो भी गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुई है. इसके अलावा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी कर्तव्य पथ पहुंचे है.
इसे भी पढें:-