Sensex Opening Bell: वैसे तो हर शनिवार को शेयर बाजार में करोबार नहीं होता है, लेकिन आज देश का आम बजट पेश होना है. ऐसे में शेयर निवेशको को भी स्टॉक मार्केट से ढेर सारी उम्मीदे है. इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा उछलकर खुला, बाजार खुलते ही सेंसेक्स 104.68 अंक की तेजी के साथ 77,605.25 के लेवल पर कारोबार कर रहा है आज से पहले के बजट के दिन निफ्टी 50 में उतार-चढ़ाव देखा गया है. 2024 में बजट के दिन निफ्टी 50 में 0.15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी. जबकि 2021 में बजट के दिन यह 4.7 प्रतिशत उछला था.
शनिवार को कारोबार के शुरुआत दौर में रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज़्यादा की बढ़त देखी गई, जबकि बैंक, आईटी, पीएसयू में गिरावट देखी गई. वहीं, एफएमसीजी, मेटल, ऑटो में स्थिर कारोबार देखा जा रहा. वहीं, प्री-ओपनिंग में सुबह 9 बजे सेंसेक्स 111.44 अंक लुढ़क गया और यह 77,389.13 के लेवल पर कारोबार करता दिखा. जबकि निफ्टी 246.7 अंक उछलकर 23,755.10 के लेवल पर कारोबार करता हुआ नजर आया.
इसे भी पढें:- Gold Price Today: सोने-चांदी के कीमतों में भारी बढ़ोतरी, जानिए किस लेवल पर ट्रेंड कर रहे गोल्ड-सिल्वर