Mahakumbh 2025: आज बसंत पंचमी के मौके पर महाकुंभ का अंतिम अमृत स्नान जारी है. इस दौरान सबसे पहले नागा साधुओं ने स्नान किया उसके बाद आम जनता का त्रिवेणी संगम घाट पर डुबकी लगाने के लिए तांता लगा हुआ है.
बसंत पंचमी के पावन पर्व के दिन आखिरी’अमृत स्नान’ के दौरान अखाड़ों ने त्रिवेणी घाट पर भव्य झांकी भी निकाली. उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, आज सुबह 8 बजे तक 62.25 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं. 2 फरवरी तक 34.97 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं.
इसे भी पढें:-Aaj Ka Rashifal: मेष, वृषभ समेत सभी राशिवालों के लिए कैसा रहने वाला है 3 फरवरी का दिन, पढ़ें दौनिक राशिफल