Weather Update: उत्‍तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, पछुआ हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, इन राज्‍यों में बारिश के आसार   

Weather News: उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदलता हुआ दिख रहा है. पश्चिमी विक्षोभ ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार समेत कई राज्यों में ठंड बढ़ा दी है. राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में हल्की बारिश दर्ज की गई है. बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट आई. दिल्ली-एनसीआर में पछुआ हवाएं चल रही हैं, जिसके वजह से ठंड सुबह-शाम ज्यादा बढ़ गई है.

यहां पर बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, 6 और 7 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर असम में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार है. वहीं 07 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. 8 फरवरी को एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकती है. इसके प्रभाव में 08-11 फरवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट से लेकर हल्की बारिश और बर्फबारी की गतिविधि होने के आसार है.

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, गिलगित-बाल्टिस्तान, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बर्फबारी की भी संभावना है. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है.  

इन राज्यों में कोहरे का अलर्ट

पश्चिमी विक्षोभ के चलते बिहार में सर्दी का असर बना हुआ है. हालांकि, धीरे-धीरे तापमान के बढ़ने का अनुमान लगाया गया है. पटना, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और गया सहित कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहेगा. पछुआ हवाएं चलने से ठंड का असर बना रहेगा और आने वाले दिनों में तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है. बिहार के अलावा ओडिशा और हिमाचल प्रदेश में सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है. हरियाणा और पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ से अगले तीन दिनों तक बारिश को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है.

राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते जयपुर, अजमेर, धौलपुर और बीकानेर सहित कई जिलों में हल्की बारिश हुई है. अजमेर में 3.4 मिमी, धौलपुर में 2.0 मिमी और जयपुर में 1.0 मिमी बारिश हुई. संगरिया में न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री और जैसलमेर में 8.4 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बादलों की आवाजाही जारी रहने का अनुमान जताया है.

ये भी पढ़ें :- CM Yogi Uttarakhand Visit: अपने पैतृक  गांव पहुंचे सीएम योगी, भतीजी की शादी में होंगे शामिल  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *