Naga Sadhu Return From Mahakumbh 2025: 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ का आज 26वां दिन है, वहीं इसका समापन 26 फरवरी को होगा, लेकिन इससे पहले ही नागा साधुओं के तीनों अमृत स्नान पूरे हो चुके हैं, जिसके बाद उनके अखाड़े जाने की तैयारी है. ऐसे में ही आज 7 फरवरी को कुछ अखाड़ों के नागा साधु यहां से प्रस्थान करेंगे, जबकि कुछ अखाड़े के नागा 12 फरवरी से प्रस्थान करेंगे. इसके अलावा, कुछ अखाड़ों ने तो बसंत पंचमी के स्नान के बाद ही चले गए थे….
लौटने से पहले करते हैं 2 काम
दरअसल, महाकुंभ के शुरुआत से ही महाकुंभ में डेरा जमाए नागा साधु बसंत पंचमी के स्नान के बाद से प्रस्थान की तैयारी में लग गए. अखाड़ों के तीनों शाही स्नान पूरे हो गए हैं, इन अखाड़ों में शाही स्नान का ही महत्व होता है, ऐसे में तीसरे और अंतिम स्नान के बाद पंच निर्वाणी अखाड़े के नागा अगले ही दिन प्रस्थान कर गए थे. वहीं, अब जूना अखाड़े के नागा साधु यहां से प्रस्थान करेंगे.
हालांकि प्रस्थान से पहले नागा साधु परंपरा के मुताबिक, कढ़ी-पकौड़ी का भोज करते हैं और अपने शिविर में लगे धर्म ध्वज की डोर भी ढीली कर देते हैं. जूना अखाड़े के संतों का कहना है कि नागा कढ़ी पकौड़ी का भंडारा करते हैं, यह सदियों से परंपरा चल रही है. साथ ही धर्म ध्वज की डोर भी ढीली कर देते हैं.
अब कहां जमेगा नागा साधुओं का डेरा?
उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि निकट आ रही है, ऐसे में 13 में से 7 अखाड़े महाकुंभ से सीधे काशी विश्वनाथ जाएंगे, जहां वो 26 तारीख यानी महाशिवरात्रि तक अपना डेरा जमाएंगे. और फिर इसके बाद वो अपने-अपने अखाड़ों में वापस लौटेंगे. संत ने आगे बताया कि महाशिवरात्रि के मौके पर नागा बनारस में शोभायात्रा निकालेंगे, मसाने की होली खेलेंगे और गंगा स्नान करेंगे.
इसे भी पढें:-Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन? पढ़िए दैनिक राशिफल