Ballia: प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शुक्रवार को ब्रह्माईन स्थित माँ ब्रह्माणी मंदिर में अल्प विश्राम गृह के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया। इससे पहले उन्होंने मां ब्रह्माणी का दर्शन और पूजन कर आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात एसडीएम आत्रेय मिश्रा के साथ विधि-विधान से भूमि पूजन कर नींव की पहली ईंट रखकर पूजा-अर्चना किया। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि माता के मंदिर को पूरी भव्यता के साथ विकसित किया जाएगा। मंदिर के आसपास के रास्तों को चौड़ा करने के साथ ही यहां पर्यटन के लिहाज से भी कार्य कराया जाएगा।
नवरात्र के दिनों में यहां लोगों की अपार भीड़ होती है जिससे आमजन की आस्था को ध्यान में रखते हुए यहां जो भी आवश्यकता होगी उसका विकास कराया जाएगा। इस बीच मंदिर समिति के अध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह व गणेश सिंह, अनिल तिवारी आदि ने मंत्री जी को माला पहनाकर तथा अंगवस्त्रम आदि से सम्मानित किया। इस दौरान एसडीएम आत्रेय मिश्रा, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, ग्राम प्रधान मुरली यादव, राजेंद्र सिंह, हर्ष सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रत्नाकर राय, अमरनाथ राय आदि मौजूद रहे।
मंत्री ने नपा के दर्जनों कार्यों का किया शिलान्यास
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने नगरपालिका के विभिन्न वार्डों में डूडा द्वारा बनने वाले दर्जनों इंटरलॉकिंग व सीसी रोड तथा नाला/नाली निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। मंत्री ने कहा कि नगर को विकसित करने के लिए जो भी वादे किए गए हैं उसे हरहाल में पूरा किया जाएगा। इस क्रम में कई कार्य तेजी से किए भी जा रहे हैं। नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के साथ ही सभी चौराहों आदि को भी सुंदर बनाने की दिशा में प्रशासन कार्य कर रहा है। पूरे नगर को इसी डबल इंजन की सरकार में भव्य रूप देने का काम किया जाएगा। इसमें पटरी दुकानदारों के साथ ही किसी भी छोटे कारोबारियों के साथ कोई हकतल्फी नहीं की जाएगी।
नगर को सुंदर बनाने में लोगों को थोड़ी तकलीफ जरुर होगी लेकिन आने वाले दिनों में इसका लाभ भी मिलेगा। पटरी दुकानदारों के लिए अलग से बेहतर व्यवस्था देने के निर्देश दिए गए हैं। कहा आने वाले दिनों में बलिया किसी बड़े नगर से कम नहीं होगा। इस दौरान चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल, नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी, डा.धर्मेंद्र सिंह, सीआरओ त्रिभुवन, इओ सुभाष कुमार, घनश्याम दास जौहरी आदि मौजूद रहे।