Milkipur By-Poll Result: मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को हुई वोटिंग की गिनती आज सुबह आठ बजे से ही जारी है. कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना राजकीय इंटर कॉलेज में की जा रही है. इसके लिए 14 टेबल लगाई गई है. वहीं, बात करें मतगणना के परिणामों की, तो मिल्कीपुर में छठवां राउंड की गिनती पूरी हो गई है, जिसमें बीजेपी 17 हज़ार से ज्यादा वोट से आगे चल रही है.
शाम तीन बजें तक आ रहा है परिणाम
बता दें कि मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए हुए मतदान की काउंटिंग कुल 30 राउंड में पूरी होगीश् जिसमें अब तक छह राउंड की गिनती हो चुकी है. वहीं, मतगणना के लिए 76 कर्मचारी की 19 पार्टी लगाई गई है, जबकि चार पार्टी मतगणना के लिए रिजर्व होगी. सूत्रों के मुताबिक, चुनाव के नतीजे शाम तीन बजे तक आने की उम्मीद है.
इसे भी पढें:-परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मां ब्रह्माणी मंदिर में अल्प विश्राम गृह का किया भूमि पूजन