Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों का शनिवार को सामने आए परिणाम में आम आदमी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. चुनाव में मिली हार के बाद रविवार को दिल्ली की सीएम आतिशी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया है. ऐसे में अब सवाल ये है कि दिल्ली में अब कौन मुख्यमंत्री बनेगा.
एलजी ने भंग किया विधानसभा
बता दें कि 8 फरवरी को हुई मतगणना में भारतीय जनता पार्टी ने भारी बहुमत हासिल किया है. 27 साल बाद अब भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 22 सीटें मिलीं, जबकि बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में शनिवार, दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने सातवीं विधानसभा को भी भंग कर दिया है.
इन नामों पर लगाई जा रही अटकलें
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत मिलने के बाद अब मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा शुरू हो गई है. इस दौरान लोगों के द्वारा कयास लगाए जा रहे है कि भाजपा अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा के साथ सतीश उपाध्याय, विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता और आशीष सूद में से किसी को मुख्यमंत्री बना सकती है, हालांकि भारतीय जनता पार्टी की ओर अभी तक किसी नाम को फाइनल नहीं किया गया है.
इन दिन जारी होगा सीएम का नाम
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने अपनी जीत के बाद सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी जल्द ही अपने विधायक दल की बैठक बुलाकर मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का चयन करेगी. कहा जा रहा है कि अगले 10 दिनों में मुख्यमंत्री का नाम घोषित हो जाएगा.
इसे भी पढें:- नई दिल्ली सीट जीतने के बाद पैतृक गांव पहुंचे प्रवेश वर्मा,भैरव मंदिर में टेका मत्था