UP: रोड पर बनें गड्ढें अब नहीं बनेंगे राहगीरों की समस्‍या, इन 36 सड़कों का होगा निर्माण, बजट हुआ पास

Yogi government: जर्जर व गड्ढों में तब्दील सड़कों पर चलना राहगीरों के लिए बड़ी समस्‍या का कारण बना हुआ है, लेकिन अब जल्‍द ही इस समस्‍या से निजात मिलने वाली है. दरअसल, शासन ने विधानसभा क्षेत्र की 36 सड़कों के निर्माण के लिए आठ करोड़ रुपये का बजट जारी किया है. इसके लिए पीडब्ल्यूडी की तरफ से निविदा भी जारी किया गया है, जिसके तहत जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कराकर कार्य प्रारंभ होगा, जिससे लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी.

बता दें कि तिलोई विधान सभा क्षेत्र में अभी 200 से 250 की आबादी वाले कुछ गांव शेष हैं, जो पक्के मार्गों से नहीं जुड़े हैं. उन्हें भी चिन्हित किया गया है और जल्‍द ही उन चिन्हित गांवों के संपर्क मार्गों का निर्माण कराया जायेगा. इसके अलावा, विशेष नवीनीकरण वाले सात बड़े लिंक मार्गों और 29 ग्रामीण मार्गों के विशेष नवीनीकरण के लिए भी पीडब्ल्यूडी द्वारा टेंडर जारी किया जा चुका है.

बड़े लिंक मार्गों का होगा विशेष नवीनीकरण

जानकारी के मुताबिक, फत्तेपुर अहोरवा भवानी, लखनऊ सुलतानपुर से (हजारीगंज) टेढ़ई, विजयपुर, बारकोट से जनापुर, अरियांवा के पूरे गजराज, जगतपुर से माठा गांव, पूरे धवकल, पूरे ठकुराइन संपर्क मार्ग का विशेष नवीनीकरण होगा.

इन मार्गों का कराया जाएगा नवीनीकरण

इसके अलावा, पिपरी अहमदाबाद, गड़ेहरी के पूरे लालशाह, चकदहिरामऊ, लौली हथरोहना, सुलतानपुर-बहेंगी, बल्दी मिश्र पुरवा, बसंतपुर, कल्याणपुर, तोता नगर, भवानीपुर, भीखीपुर घूरेश्वर मंदिर, पूरे बछेरा, बहादुरगंज, पूरे चौबे, पूरे मिश्रन, पहाड़पुर, चिलूली के पूरे कोहली, चिलूली के पूरे चेत, खेखरुआ, अहोरवा भवानी से कोलवा, सढ़िया, गंगापुर, पूरे हवेली, बहुआ मिर्जागढ़, रतवलिया मंझार से मंझार, रतवलिया मंझार के पूरे कूटी, सिंहपुर के पूरे सर्वजीत, सिंहपुर के पूरे रुस्तम, सिंहपुर के पूरे जगन्नाथ आदि संपर्क मार्ग का नवीनीकरण कराया जाएगा.

इसे भी पढें:-

यूपी सरकार ने पीएम आवास योजना के बदले नियम, अब सिर्फ इन लोगों के नाम पर ही मिलेगा नया घर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *