Mahakumbh Maghi Purnima Snan: आज माघी पूर्णिमा का महास्नान है ऐसे में प्रयागराज में घाटों पर करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद है. इस दौरान श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की गई है. वहीं, इस पावन पर्व पर महाकुंभ की स्थिति पर सीएम भी नजर बनाए हुए है.
श्रद्धालुओं और तपस्वियों पर की जा रही ‘पुष्प वर्षा’
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के दौरान माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर संगम में पवित्र डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं और तपस्वियों पर ‘पुष्प वर्षा’ की जा रही है. इसी बीच महाकुंभ में शामिल हुए एक श्रद्धालु ने कहा कि “मैंने आज तड़के तीन बजे स्नान किया. अब हम लौट रहे हैं. मौनी अमावस्या के मुकाबले आज भीड़ कम है। यहां व्यवस्थाएं अच्छी हैं.”
इसे भी पढें:-Pariksha Pe charcha 2025: मेंटल हेल्थ को लेकर दीपिका पादुकोण ने छात्रों को दिए टिप्स, जानिए कब कार्यक्रम को देख सकेंगे लाइव