CT 2025: ‘मिनी विश्व कप’ चैंपियंस ट्रॉफी का आज से आगाज, इन दो टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला

Champions Trophy 2025: आज से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो रहा है, जिसका पहला मुकाबला पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच होगा. बता दें कि आठ साल बाद इस टूर्नामेंट की वापसी हो रही है. इससे पहले साल 2017 में खेला गया था, जिसमें भारत को हराकर पाकिस्‍तान चैंपियन बना था.

‘मिनी विश्व कप’ के नाम से मशहूर इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें खिताब के लिए जोर आजमाइश करेंगी. वहीं, भारतीय टीम गुरुवार को अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. दरअसल भारत के सभी मैच दुबई में होंगे जबकि बाकी टीमें पाकिस्‍तान में अपना करतब दिखागी.

https://twitter.com/TheRealPCB/status/1891875559291969933
वनडे क्रिकेट की प्रासंगिकता पर चल रही बहस

बता दें कि 1996 के बाद पाकिस्तान में पहला आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, भारत ने सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था. हालांकि पाकिस्तान में इस टूर्नामेंट के आयोजन में कई परेशानियां आईं. वहीं, वनडे क्रिकेट की प्रासंगिकता पर चल रही बहस के बीच इस टूर्नामेंट की अहमियत को स्थापित करना भी एक चुनौती थी. टी-20 क्रिकेट की लोकप्रियता और टेस्ट प्रारूप के लिए प्रतिबद्धता की जद्दोजहद में कहीं न कहीं इसके लिए जगह बनाना विकट था.

इसे भी पढें:- Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के बागेश्वर धाम जाएंगे पीएम मोदी, कैंसर हॉस्पिटल का करेंगे भूमि पूजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *