UP: 46 साल बाद संभल खग्गू सराय शिव मंदिर में हुआ जलाभिषेक, श्रद्धालुओं में दिखा उत्‍साह

Sambhal Shiv Temple: संभल के नखासा थाना क्षेत्र के मुहल्ला खग्गू सराय में 46 साल से बंद पड़े प्राचीन शिव मंदिर में पहली बार महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया. महाशिवरात्रि के दिन मंदिर के पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव के जयघोष के साथ जलाभिषेक किया. इसके बाद लगातार शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा. वहीं, इस दौरान इलाके में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए.

मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

दरअसल, खग्गू सराय स्थित प्राचीन मंदिर में महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक की अनुमति मिलने के बाद भक्तों में भारी उत्साह देखा गया. इस दौरान बुधवार की सुबह पांच बजे से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था. महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले के प्रमुख शिव मंदिरों को फूलों और विद्युत लाइटों से भव्य रूप से सजाया गया और सभी प्राचीन शिव मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी.

डाक कांवड़ चढ़ाने के लिए रवाना हुआ भक्‍तों का जत्‍था

इसके अलावा, महाशिवरात्रि पर डाक कांवड़ चढ़ाने के लिए भक्तों का जत्था भी रवाना हुआ.  इस दौरान कांवड़ मार्गों पर सुरक्षा के लिए सभी थानों और कोतवाली पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया. मंदिर परिसर में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग प्रवेश व्यवस्था की गई, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

इसे भी पढें:-Maha Shivratri: आज देशभर में महाशिवरात्रि की धूम, राष्ट्रपति मुर्मू-PM मोदी ने दीं शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *