Prayagraj: दिसंबर से लेकर 26 फरवरी तक प्रयागराज दुनिया के हॉटस्पॉट में शामिल रहा. इस दौरान देश के साथ ही विदेशों में भी महाकंभ की लहर थी. दुनियाभर से श्रद्धालु, अभिनेता, राजनेता समेत तमाम लोग महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंचे थें. प्रयागराज की सभ गलियां श्रद्धालुओं से भरा पड़ा था. लेकिन अब चारों तरफ सुनसान इलाका नजर आ रहा है, सभी गलियां विरान पड़ी हुई है, 10 घंटे वाला सफर अब 2-3 घंटें में ही तय हो जा रहा है.
सुनी पड़ी गालियां
करीब 2 महीने तक लोगों से खचाखच भरा प्रयागराज 26 फरवरी के बाद एकदम खाली हो गया, प्रयागराज की वह गलियां जहां से लाखों श्रद्धालु लगातार प्रयागराज जंक्शन, बस अड्डा, झूंसी, नैनी शिव की सूबेदारगंज की तरफ बढ़ते हुए दिखाई पड़ते थे. स्टेशन पर श्रद्धालुओं को एंट्री और एग्जिट के लिए चक्कर लगाना पड़ता था. वहीं अब किसी भी गेट से श्रद्धालु या फिर यात्री स्टेशन पर प्रवेश कर अपने ट्रेन में सुचारू रूप से बैठना शुरू कर दिए हैं. वहीं, अब प्रयागराज शहर में मौजूद जीरो रोड बस अड्डा और सिविल लाइंस बस अड्डा भी शुरू हो गया.
पार्किंग हुई खाली
बता दें कि 10000 एकड़ में फैला प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में 66 करोड़ श्रद्धालु स्नान करके चले गए, जहां पर लगभग 12 किलोमीटर लंबे घाट का निर्माण किया गया था, तो वहीं 5000 एकड़ में केवल पार्किंग बनाई गई थी, जिसमें 6 लाख वहां एक साथ खड़े हो सकते थे. अब वो पार्किंग एरिया विरान पड़ा हुआ है.
वहीं, बात करें छोटा बघाड़ा पार्किंग की समय माता पार्किंग की या फिर बेला कछार की इन सब जगह पर अब न तो गाड़ी नजर आ रही हैं और ना ही पुलिसकर्मी.. केवल मां गंगा की रेत अपने श्रद्धालुओं का इंतजार कर रही है, जहां कुछ दिन पहले लाखों लोगों को जमावड़ा लगा हुआ था.
इसे भी पढें:- गाज़ीपुर के अमित राय बने मास्टर भारतीय वेटलिफ्टिंग टीम के कोच, संजीव सिंह को भी मिली टीम मैनेजर की जिम्मेदारी