Womens Day 2025: राजनितिक दुनिया की वो 7 ताकतवर महिलाएं, जिन्होंने दुनियाभर में मनवाया लोहा

Womens Day 2025: 8 मार्च को हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. ये दिन महिलाओं के लिए काफी खास होता है. ऐसे में चलिए जानते है कुछ ऐसी महिलाओं के बारे में, जिन्‍होंने राजनितिक दुनिया में अपनी गहरी छाप छोड़ी है.

इंदिरा गांधी

इंदिरा गांधी दुनिया की सबसे लोकप्रिय महिला नेताओं में से रही है. ये साल 1959 और 1960 के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष रही थीं. इसके बाद जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक वह भारत की प्रधानमंत्री रहीं. फिर जनवरी 1980 में वे दोबारा प्रधानमंत्री बनीं और 1984 में निधन तक अपने पद पर रहीं. इंदिरा गांधी ने साल 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में उन्होंने भारत का नेतृत्व किया था और बांग्लादेश के निर्माण में उनकी अहम भूमिका रही थी.

मार्गरेट थैचर

मार्गरेट थैचर ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं, जिन्‍हें आयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता था. वह 1979 से 1990 तक यानी 11 सालों तक लगातार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद पर रहीं जो कि 150 वर्षों से अधिक समय तक के लिए एक रिकॉर्ड था. इसके अलावा, थैचर ने फ़ॉकलैंड द्वीप समूह में अर्जेंटीना के खिलाफ युद्ध में देश का नेतृत्व किया था और जीत कर प्रतिष्ठा हासिल की थी.

गोल्डा मेयर

वहीं, गोल्डा मेयर इजरायल की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं. उन्होंने साल 1969 से लेकर 1974 इजरायल के पीएम का पद संभाला. मेयर ने साल 1956 में विदेश मंत्री की जिम्मेदारी भी निभाई थी. उन्होंने 1973 में योम किप्पुर युद्ध में इजरायल का नेतृत्व किया. जिसमें जीत के बाद ही उन्हें आयरन लेडी की संज्ञा दी गई.

शेख हसीना

शेख हसीना फिलहाल बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री हैं. वह बांग्लादेश के संस्थापक और राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान की बेटी हैं. बता दें कि हसीना ने जून 1996 से जुलाई 2001 तक और फिर जनवरी 2009 से अगस्त 2024 तक बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया. बता दें कि बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने और देश को कट्टरपंथ से बचाने में उनका अहम योगदान माना जाता रहा है.

एंजेला मर्केल

एंजेला मर्केल को दुनिया की सबसे प्रमुख महिला नेताओं में शुमार हैं. उन्‍होंने साल 2005 से लेकर 2021 तक जर्मनी की चांसलर के रूप में कार्य किया. इतना ही नहीं वो जर्मनी की चांसलर बनने वाली एकमात्र महिला रही है, जिन्‍होंने जर्मनी को आर्थिक संकट से निकालकर यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में उनका अहम रोल माना जाता है.

आंग सान सू की

आंग सान सू की म्यांमार की नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी की नेता हैं. उन्होंने 2016 से 2021 तक म्यांमार की राष्ट्र प्रमुख (स्टेट काउंसलर) का पद संभाला है. इसके बाद फरवरी 2021 में उनकी सरकार का तख्तापलट कर दिया गया. इसके बाद से वह हिरासत में ही हैं.

बता दें कि आंग सान सू की का ज्यादा जीवन म्यांमार में तानाशाही और सैन्य शासन से संघर्ष में बीता. उन्हें दशकों तक जीवन नजरबंदी में बिताना पड़ा. म्यांमार को सैन्य शासन से लोकतंत्र की तरफ लाने में उनकी अहम भूमिका रही थी. आंग सान सू की को नोबेल शांति पुरस्कार, यूरोपीय संसद से सखारोव पुरस्कार जैसै कई अवार्ड मिल चुके हैं.

जॉर्जिया मेलोनी

वर्तमान समय में जॉर्जिया मेलोनी दुनिया की सबसे प्रमुख महिला नेताओं में से एक हैं. उन्होंने साल 2012 में ‘ब्रदर्स ऑफ इटली’ नाम की पार्टी की सह स्थापना की और साल 2022 के बाद से इटली के प्रधानमंत्री का पद संभाल रही हैं. जॉर्जिया मेलोनी इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं.

इसे भी पढें:-Women’s Day Quotes: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर इन संदेशों के जरिए दें अपनों को बधाई


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *