Police Constable Recruitment: यदि आप भी पुलिस में नौकरी करने के लिए इच्छुक है, जो आपके लिए यह सुनहरा मौका है. दरअसल, बिहार पुलिस में कांस्टेबल पदों पर बंपर भर्ती निकली है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू हो रही है. ऐसे में उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.
रिक्ति विवरण
बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 19838 पदों को भरा जाएगा. जिनमें महिला उम्मीदवारों के लिए छह हजार 717 पद आरक्षित हैं. वहीं, पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 18 अप्रैल 2025 तक निर्धारित की गई है.
शैक्षिक योग्यता?
वहीं, बात करें आवश्यक योग्यता की, तो आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12वीं उत्तीर्ण या इसके समकक्ष योग्यता होना चाहिए. वहीं, इससे संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
आवेदन करने के लिए आयु सीमा?
- अप्लाई करने वाले सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स की आयु 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए.
- अप्लाई करने वाले पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों की आयु 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए.
- अप्लाई करने वाली पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं की आयु 18 से 28 वर्ष होनी चाहिए.
कितनी मिलेगी सैलरी?
इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमाह लेवल 3 के तहत 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक सैलरी मिलेगी.
चयन प्रक्रिया क्या है?
वहीं, इस भर्ती अभियान की चयन प्रक्रिया में तीन चरण शामिल हैं, जिनसे सभी कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन से होकर गुजरना होगा.
इसे भी पढें:-UP पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव, कई अधिकारियों को मिला प्रमोशन तो कई का तबादला