Sensex Opening Bell: बुधवार को कैसे हुई शेयर बाजार की शुरुआत, जानिए सेंसेक्‍स-निफ्टी का हाल

Sensex Opening Bell: शेयर बाजार की बुधवार को सपाट शुरुआत हुई है. इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ 78,021 पर खुला. हालांकि शुरुआती कारोबार में यह 0.12 फीसदी या 93 अंक की तेजी के साथ 78,110 पर ट्रेड करता दिखाई दिया.

बता दें कि बुधवार को कारोबार के शुरुआती में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान पर और 12 शेयर लाल निशान पर थे. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 0.21 फीसदी या 50 अंक की बढ़त के साथ 23,718 पर ट्रेड करता दिखा. 2409 शेयरों में से 1476 शेयर हरे निशान पर, 830 शेयर लाल निशान पर और 65 बिना किसी बदलाव के ट्रेड करते दिखे.

इन शेयरों में दिखा बदलाव

इस दौरान निफ्टी में सबसे अधिक तेजी मोल्ड टेक में 13.83 फीसदी, टोक्यो प्लास्ट में 10.85 फीसदी, TECIL CHEMICALS में 8.45 फीसदी, की फिनसर्व में 8.90 फीसदी देखने को मिली. वहीं, सबसे अधिक गिरावट केसोराम इंडस्ट्रीज में 10.05 फीसदी, CARRARO INDIA में 7.32 फीसदी, सालासर में 5.34 फीसदी और प्रीमियर लिमिटेड में 5.34 फीसदी देखने को मिली.

इसे भी पढें:- Petrol Diesel Price: डीजल-पेट्रोल के कीमतों में उतार-चढाव, जानिए क्‍या है आपके शहर में भाव


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *