Sensex Opening Bell: घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ खुला. बीते दिन की गिरावट के बाद संभलकर कारोबार करते हुए घरेलू शेयर बाजार ने हरे निशान पर शुरुआत की. इस दौरान शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में अच्छी खासी तेजी देखी गई. वहीं, सेंसेक्स 1,283.75 अंक उछलकर 74,421.65 अंक पर आ गया। ऐसे ही निफ्टी 415.95 अंक बढ़कर 22,577.55 अंक पर आ गया.
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स की 30 में से 29 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुला और 1 कंपनी का शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुला. जबकि निफ्टी 50 की 50 में 46 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले और बाकी की 4 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले. इसके अलावा, सेंसेक्स की कंपनियों में आज टाटा स्टील के शेयर सबसे ज्यादा 5.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले और सनफार्मा के शेयर 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुले.
इसे भी पढें:- Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी, जानिए आपके शहर में क्या है भाव