PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संस्कृति पर विचारों और भाषणों का संकलन अब पुस्तक के रूप में लोगों के सामने रखा जाएंगा. पीएम मोदी के भाषणों पर आधारित इस पुस्तक का नाम ‘संस्कृति का पांचवां अध्याय’ दिया गया है, जिसका औपचारिक विमोचन आज शाम पांच बजें नई दिल्ली में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) के समवेत सभागार में होगा.
बता दें कि इस पुस्तक का औपचारिक विमोचन जूना अखाड़े के प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज करेंगे. वहीं, इस पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम अध्यक्षता राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश करेंगे, जिसके मुख्य आईजीएनसीए के अध्यक्ष राम बहादुर राय होंगे.
पुस्तक में इन बातों को किया गया उल्लेख
दरअसल, ‘संस्कृति का पांचवां अध्याय’ प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए भाषणों का संकलन है, जिसमें भारतीय संस्कृति, परंपराओं, आध्यात्मिक मूल्यों और सांस्कृतिक विरासत का उल्लेख किया गया है. वहीं, इस पुस्तक की प्रस्तावना राम बहादुर राय ने लिखी है, जबकि संकलन डॉ. प्रभात ओझा ने किया है. इसके अलावा, प्रभात प्रकाशन ने इस पुस्तक का प्रकाशन किया है, जिसका आज विमोचन होना है, इस दौरान इस कार्यक्रम में भारत की कालातीत परंपराओं को समझने में रुचि रखने वाले विद्वानों, साहित्य प्रेमियों और नीति निर्माताओं के शामिल होने की संभावना है.
इन पुस्तकों का हो चुका है विमोचन
दरअसल, साल 2023 में पीएम मोदी ने जून 2020 से मई 2021 और जून 2021 से मई 2022 तक अपने सफल दूसरे कार्यकाल के दौरान दिए गए भाषणों और संबोधनों से संकलित दो-खंडों वाली पुस्तक सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का विमोचन भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में किया था. इन पुस्तकों को सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रकाशन विभाग ने संकलित किया था.
86 प्रेरणादायक भाषण और 80 भाषण
जानकारी के मुताबिक, पुस्तक के एक भाग में 86 प्रेरणादायक भाषण हैं, जबकि दूसरे भाग में 80 भाषण हैं, जो कई महत्वपूर्ण विषयों पर पीएम मोदी के चुनिंदा भाषण संकलित हैं. इन भाषणों में स्टार्टअप इंडिया, सुशासन, महिला सशक्तिकरण, राष्ट्र शक्ति, आत्मनिर्भर भारत, जय विज्ञान, जय किसान आदि विषयों पर प्रधानमंत्री द्वारा आम नागरिकों को दिए गए संबोधन शामिल हैं.
इसे भी पढें:-Assam: हमेशा असम को बदनाम करने में जुटी रही कांग्रेस, पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को धमकाने के आरोपों पर बोले CM सरमा