19 अप्रैल को इन तीन चीजों को छूने मात्र से चमक उठेगी आपकी किस्‍मत

19 April 2025: धार्मिक दृष्टि के अनुसार हर दिन खास नहीं होता, परन्‍तु 19 अप्रैल 2025 को यदि आप तीन विशेष चीज़ों का पूर्ण रूप से स्‍पर्श करें , तो आपका दिन आपकी किस्मत का रुख मोड़ सकता है. ये दिन आपके लिए काफी शुभ हो सकता है। इस दिन विशेष योग और कुछ राशियों को मिलेगी विशेष कृपा. जानिए क्या है इस दिन की महिमा और कुछ अन्‍य बातो का रहस्‍य।

19 अप्रैल 2025 का विशेष पंचांग व ज्योतिषीय महत्व

तिथि:19 अप्रैल2025, शनिवार
तिथि: षष्ठी (कृष्ण पक्ष)
नक्षत्र: मूल
योग: शिव योग
शुभ मुहूर्त: अभिजीत मुहूर्त: 11:51 AM – 12:43 PM

चर, लाभ, अमृत चौघड़िया: प्रातःकाल व दोपहर तक

विशेष योग:  माना जाता है कि इस दिन शनि और शुक्र की युति मीन राशि में हो रही है, जो विलासिता, धनलाभ और सौंदर्य से जुड़े कार्यों के लिए अत्यंत शुभ मानी जाती है. इसके अलावा सभी बिगड़े काम बनने की संभावना हो सकती है, साथ में चंद्रमा धनु राशि भी है, जो बुद्धि, समृद्धि और योजनाओं की सिद्धि का प्रतीक है.

धार्मिक मान्यता के अनुसार षष्ठी तिथि स्वयं में ही धन, लक्ष्मी और कल्याण की प्रेरणा मानी जाती है. इस दिन की गई तपस्या और छोटे-छोटे प्रयोग भी विशेष फल देते हैं.

1. तांबे का सिक्का, स्थायी समृद्धि का प्रतीक

तांबा न केवल लाभकारी धातु है, बल्कि आध्यात्मिक दृष्टि से भी इसे मां लक्ष्मी को धन प्राप्‍ति‍ का वाहन माना जाता है. 19 अप्रैल को तांबे के सिक्के को हाथ में लेकर ओम श्रीं महालक्ष्म्यै नमः मंत्र का जाप करें और फिर उसे अपने पर्स या तिजोरी में रखें. जहां  आप हमेशा से धन को एकत्रि‍त करके रखते है। बताया गया है कि स्कंद पुराण में इसका बहुत महत्व है- “ताम्रं लक्ष्मीसमायुक्तं वित्तवृद्धिकरं स्मृतम्.”
लाभ: धन का स्थायित्व, ‍फिजूल व्यय से मुक्ति, आर्थिक योजनाओं में सफलता

2. गाय की पीठ , दैवीय स्पर्श से पुण्य और शुभफल

धार्मिक स्‍थल के अनुसार गाय को धरती पर चलती फिरती गौ माता कहा जाता है. गौ-पीठ का स्पर्श करने से समस्त देवी-देवताओं की कृपा आप पर और आपके परिवार पर बनी रहती है. 19 अप्रैल की सुबह गाय की पीठ पर हाथ फेरकर मन ही मन अपनी मनोकामना पूर्ण होने का इच्‍छा करें. विष्णु धर्मोत्तर पुराण में इसके लाभ के बारे में बताया गया है- “सर्वदेवमयी गौः स्मृता, तस्या पीठं धनदायिनी.”
लाभ: दुर्भाग्य की निवृत्ति, घर में धन और अन्न की वृद्धि, ग्रह दोषों से शांति.

3. शंख या श्रीयंत्र , धन और आध्यात्मिक ऊर्जा का आवाहन

19 अप्रैल 2025 सिर्फ कोई सामान्य शनिवार नहीं, बल्कि षष्ठी की तिथि, मूल नक्षत्र, शिव शुभ योग, तांबा, शंख और गौ-स्पर्श, इन सभी के मिलन से बना है एक दिव्य, चमत्कारी और लक्ष्मी कृपा से भरपूर आपका दिन शुभ और मंगलमय होगा यदि इन तीन चीजों का स्पर्श सही विधि से कोई करता है, तो न केवल आर्थिक रूप से बल्कि आध्यात्मिक रूप से भी एक नई दिशा से जीवन में प्रकाश का आभाष।

इसे भी पढ़ें :- World Heritage Day 2025: विश्‍व धरोहर लिस्‍ट में शामिल हुई दिल्‍ली की ये इमारतें

इसे भी पढ़ें :यूपी में आंधी-तूफान के चलते किसानों को भारी नुकसान, सीएम योगी ने दिया अधि‍कारियों को ये निर्देश  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *