PM Awas Yojana: खुशखबरी! पीएम आवास योजना के लाभुकों के खाते में इस दिन आएगी पहली किस्‍त

Housing second installment: वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री  ने बताया है कि ग्रामीण आवास योजना के संसोधन को  पूरा करने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो गया है। इसके दौरान आए दिन लक्ष्य के अनुरूप प्रगति की समीक्षा की जा रही है। इसी मामले में बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने प्रखंड कार्यालय प्रकोष्ठ में पीएम आवास की  योजना के प्रगति का पंचायतवार समीक्षा की। जिससे गरीब तथा बेरोजगार लोगों को रोजगारी की आशा हो सके।

शि‍थि‍ल कर्मियों को दी कठोर चेतावनी

इसी दौरान इस मामले को मददे नजर रखते हुए बताया कि उन्होंने कार्य में शिथिल पड़े कर्मियों को कड़ी चेतावनी दी और हर हाल में प्रगति को लेकर सख्त आदेश दिया। जिससे काम में लापरवाही की गुंजाइश न रहें और बैठक में बीडीओ ने आवास सहायकों को कठोर शब्दों में बोला हर हाल में 23 अप्रैल से पहले पहली व दूसरी किस्त शत प्रतिशत जारी करें, इसमें किसी भी प्रकार का खेद नही होनी चाहिए इसी दौरान ही 90 प्रतिशत तीसरी किस्त जारी होनी चाहिए।

पहली और दूसरी किस्‍त जारी करने का कठोर आदेश

बीडीओ सूरज कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में पीएम आवास योजना का लक्ष्य 522 हो गया है। कर्मियों को 23 अप्रैल से पहले हर हाल में प्रथम एवं द्वितीय किस्त तथा तीसरी किस्त का 90 प्रतिशत जारी करने का निर्देश दिया गया है।

बीडीओ ने ये भी कहा कि लक्ष्य के अनुसार चार पंचायत क्रमशः कुकुरा, डुमरिया, सेमरी तथा बिनवलिया में कुल 60 चयनित लाभुकों को दूसरी किस्त जारी करना है। जिससे घोषि‍त किए गए आवास योजना का सही समय नर लाभ उठा सकें। वहीं 108 लाभुकों को जिन्हें दूसरी किस्त दी जा चुकी है, उन्हें तीसरी किस्त देने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

हालांकि हाल में ही कर्मियों को हमेशा से आवास की पूर्णता प्रतिशत बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया है। बैठक में आवास पर्यवेक्षक नितेश कुमार, धीरज कुमार, आवास सहायक कुमार शानू, परमा पासवान, तबरेज आलम, आशुतोष कुमार, आशीष कुमार, खुशबू कुमारी, पुनदेव यादव, सोनेलाल प्रसाद, राजीव रंजन, मुकेश कुमार, अविनाश कुमार आदि सभी कर्मी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें ;- 19 अप्रैल को इन तीन चीजों को छूने मात्र से चमक उठेगी आपकी किस्‍मत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *