JEE advanced cutoff : जेईई मेन के रिजल्ट जारी किए जा चुके हैं, हम आपको बता दें कि रिजल्ट में 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल नंबर हासिल किए हैं। इसके तहत राज्यवार कैटेगरी में राजस्थान सबसे आगे रहा है यानी यहां के बच्चे अत्यधिक मात्रा में पास हुए है। जेईई मेन के दोनों सेशन में बीई, बीटेक के लिए यानी जेईई (मेन) 2025 पेपर 1 में कुल मिलाकर, 15,39,848 उम्मीदवारों ने जनवरी या अप्रैल सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके दौरान 14,75,103 उम्मीदवार दोनों सेशन की परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 8,33,536 उम्मीदवारों इस प्रकार हैं जिन्होंने दोनों सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और उनमें से 7,75,383 दोनों अटेंम्प्ट में उपस्थित भी हो चुके हैं।
जेईई मेन का कटऑफ?
अब इन छात्रों को आईआईटी में एडमिशन मिलने की संभावना है। इसी दौरान ये सवाल उठता है कि छात्रों के एडमिशन लिए कुल कितने कटऑफ होने चाहिए। लेकिन इसके पहले हम आपको बता दें कि इस बार जेईई मेन में कितना कटऑफ होना चाहिए। हम आपको बता दें कि इस बार जनरल कैटेगरी के लिए कटऑफ 93.2362181, जनरल पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए 0.0079349, ईडब्ल्यूएस के लिए 80.3830119, अन्य पिछड़ा वर्ग-एनसीएल के लिए 79.43135582, एससी कैटेगरी के लिए 61.1526933 और एसटी के लिए 47.9026465 कटऑफ कुछ इस प्रकार होना चाहिए।
कितने होने चाहिए कटऑफ?
पिछले साल, जेईई जनरल कैटेगरी के लिए कम से कम कटऑफ 109 थी। जबकि जनरल ईडब्ल्यूएस के लिए कटऑफ 98 थी। पिछले साल के दौरान जेईई एडवांस्ड कटऑफ इस पेज पर अपडेट किया गया है। उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा संभावित अंकों की भविष्यवाणी करने के लिए कटऑफ रुझानों का पालन कर सकते हैं।
अब आते है सवाल के जवाब पर, कि जेईई एडवांस्ड को क्लियर करने के लिए कितने कटऑफ लाने होंगे? कुछ एक्सपर्ट ने अपनी राय देते हुए बताया है कि कम से कम कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) कम से कम 35 प्रतिशत नंबर लाने होंगे। वहीं जनरल-EWS के लिए 31.5 प्रतिशत, OBC-NCL को 31.5 फीसदी, एससी को 17.5 फीसदी और एसटी को 17.5 प्रतिशत स्कोर करने होंगे। PwD वाले उम्मीदवार को भी कम से कम 17.5 फीसदी स्कोर करने होंगे।
इसे भी पढ़ें :- उत्तराखण्ड के बोर्ड परीक्षा में फेल हुए छात्रों के लिए सुनहरा अवसर, पास होने के लिए मिलेगा मौका