26 अप्रैल से जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगी गृह मामलों की संसदीय समिति, 25 संपर्क अधिकारियों की हुई नियुक्ति

Jammu News: जम्मू कश्मीर के विभिन्‍न क्षेत्रों में चल रहे कार्यो की समीक्षा खुद गृह मंत्रालय की संसदीय स्थायी समिति द्वारा की जाएगी. ऐसे में गृह मंत्रालय की संसदीय स्थायी समिति का जम्मू कश्मीर का दौरा 26 अप्रैल से शुरू हो रहा है, जो छह दिनों तक चलेगा, जिसके मद्देनजर प्रशासन ने सहायता के लिए 25 संपर्क अधिकारी नियुक्त किए हैं.

सूत्रों के मुताबिक, मंत्रालय का पैनल 26 अप्रैल से 1 मई, 2025 तक जम्मू कश्मीर दौरे पर रहेगा, जिससे की विभिन्न क्षेत्रों और चल रही विकास प्रोजेक्ट की विस्तृत समीक्षा की जा सके.

इन अधिकारियों को किया गया नियुक्‍त

वहीं, जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश में जम्मू संभाग के 10 अधिकारियों और कश्मीर संभाग के 15 अधिकारियों को समिति की यात्राओं के दौरान सुविधा और समन्वय के लिए नियुक्त किया गया है. अधिकारियों को कई विभागों से लिए गए समिति के दौरे के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.

जम्मू संभाग में होंगे ये अधिकारी

जम्मू संभाग के लिए प्रमुख अधिकारियों में स्कूल शिक्षा विभाग में अतिरिक्त सचिव अभिषेक अबरोल, सूचना तकनीक विभाग के हरपाल सिंह, रचना शर्मा, ग्रामीण विकास विभाग की शीतल पंडिता और स्कूल शिक्षा निदेशालय मनीषा शामिल हैं.

कश्मीर संभाग से होंगे यह अधिकारी

कश्मीर संभाग के लिए स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा ओवैस मुश्ताक, पर्यटन विभाग नुजहत खुर्शीद , स्टेट टैक्स के अता-उल मुनिम टाक, शबनम राशिद, आईएमपीए एंड आरडी के रईस अहमद भट, शुर्जील अली नाइकू, मीर जहिदा, एफसीएस एंड सीए की नुजवान नजकी, एसएमसी की सुहैल उल इस्लाम, एस्टेट विभाग के सरताज हुसैन, ग्रामीण स्वच्छता की मंतशा बिनती राशिद, जीएम डीआईसी कूलगाम के अजाज अहमद शाह, बशीर अहमद लोन , पर्यटन विभाग के नासिर महमूद खान और उद्योग और वाणिज्य के सैयद नदीम इकबाल अंद्राबी को उनके संबंधित विभागों में समन्वय की निगरानी के लिए नामित किया गया है. ऐसे में सभी नियुक्त अधिकारियों को आदेश के अनुसार 23 अप्रैल को डिवीजनल कमिश्नर जम्मू व कश्मीर में रिपोर्ट करना आवश्यक है.

इसे भी पढें:- उत्‍तराखण्‍ड के बोर्ड परीक्षा में फेल हुए छात्रों के लिए सुनहरा अवसर, पास होने के लिए मिलेगा मौका


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *