22 April 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 22 अप्रैल को वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि और मंगलवार का दिन है. इस दिन श्रावण नक्षत्र और शुभा योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
22 April 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता से भरा रहने वाला है. आप जरूरी कामों के साथ-साथ बाकी के कामों को करने में भी पूरी दिलचस्पी दिखाएंगे. आप अपने बिखरे व्यवसाय को संभालने की कोशिशों में लगे रहेंगे. संतान के करियर को लेकर आपकी कोई टेंशन काफी हद तक दूर होगी. वरिष्ठ सदस्यों की बातों को नजरअंदाज करने से बचें, वरना आपको कोई नुकसान हो सकता है.
वृषभ राशि
आज आपको कोई भी काम सूझबूझ दिखाकर करना होगा. आप अपने कामों को लेकर काफी व्यस्त रहेंगे. आप अपने किसी मित्र को लेकर कहीं घूमने-फिरने जा सकते हैं. जीवनसाथी की भावनाओं का आपको सम्मान करना होगा. आपको अपने पारिवारिक मामलों को लेकर समझदारी दिखानी होगी.
मिथुन राशि
आज किसी कानूनी मामले में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. आपको किसी से यदि कोई शुभ सूचना मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं. आपके बॉस आपको कोई बड़ा प्रोजेक्ट सौंप सकते हैं. आपको सामाजिक कामों में भी अच्छी सांठ गांठ से काम करने होंगे, तभी लोग आपकी मदद कर सकेंगे. अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है.
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहने वाला है. घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी. आपकी किसी बात को लेकर कार्यक्षेत्र में कोई वाद-विवाद खड़ा हो सकता है. किसी सरकारी योजना का आप पूरा लाभ लेंगे. अविवाहित जातकों की अपने पार्टनर से मुलाकात हो सकती हैं. आपको किसी अजनबी से लेनदेन करना नुकसान देगा.
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहने वाला है. आपको एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी. आप अपनी जिम्मेदारियां को पूरा करने में कोई गड़बड़ी कर सकते हैं. आपके परिवार में बड़े सदस्यों की सेवा के लिए भी आप कुछ समय निकालेंगे. परिवार में किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा.
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. आपका बिजनेस पहले से बेहतर रहेगा. कोई सरकारी टेंडर आपको मिलने की संभावना है. आपको कुछ मामलों में ढील देने से बचना होगा. संतान को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है. आपको अपने जरूरी कामों को भी धैर्य रखकर निपटाने की आवश्यकता है. आप अपने मन में किसी से ईर्ष्या की भावना ना रखें.
तुला राशि
आज आप कोई भी निर्णय शीघ्रता और भावुकता में न लें. आप कार्यक्षेत्र में अजनबियों से दूरी बनाकर रखें, वो आपके कामों में विघ्न डालने की कोशिश करेंगे. आपको सेहत में यदि कोई समस्या महसूस हो, तो उसके लिए डॉक्टर से परामर्श जरूर लें. आप अपने किसी मित्र से अपने मन की इच्छा को जाहिर कर सकते हैं. किसी नए वाहन को आप अपने घर लेकर आ सकते हैं.
वृश्चिक राशि
आज आप किसी बात को लेकर परेशान रहेंगे. संतान के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. आपको किसी काम को लेकर अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है. किसी दूर रह रहे परिजन से आपको कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है. किसी काम को लेकर जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा. आपका धन को लेकर रुका हुआ कोई काम पूरा हो सकता है.
धनु राशि
आज किसी नए घर या दुकान आदि की खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा. आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है. आप अपने कामों को कल पर टालने से बचें, वरना पूरा होने में समस्या आएगी. आपका कोई विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेगा. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी कहासुनी हो सकती है. वाणी की सौम्यता को बनाए रखना.
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहने वाला है. आपकी कुछ नया करने की कोशिश आपके रंग लाएगी. विद्यार्थियों को किसी परीक्षा की तैयारी के लिए मेहनत अधिक करनी होगी, तभी उन्हें उसमें सफलता हासिल होगी. आप अपने बिजनेस के कामों में कोई बदलाव करेंगे, जो आपके लिए अच्छे रहेंगे. आपकी कोई पुरानी गलती के कारण आपको पछतावा होगा.
कुंभ राशि
आज आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी. आपको किसी के बहकावे में आकर कोई निर्णय लेने से बचना होगा. आपका कोई पुराना लेनदेन चुकता करना होगा. आपकी सेहत में भी कुछ उतार-चढ़ाव बने रहेंगे. पारिवारिक समस्याओं को लेकर आपको थोड़ी टेंशन हो सकती है. आप किसी से कोई मन की बात सोच समझकर करें. आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लग सकती है.
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आप मेहनत से पीछे नहीं हटेंगे. आपको किसी मकान या दुकान से यदि कोई इनकम थी, तो वह बंद हो सकती है. आपके जीवनसाथी को कार्यक्षेत्र में कुछ कठिनाई आने से आपका मन भी परेशान रहेगा. संतान के लिए आप किसी ने वाहन को लेकर आ सकते है.
इसे भी पढ़े:- 26 अप्रैल से जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगी गृह मामलों की संसदीय समिति, 25 संपर्क अधिकारियों की हुई नियुक्ति
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)