Sensex Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार में लगातार बढ़त के बाद आज लाल निशान में कारोबार की शुरुआत हुई. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 58.06 अंकों के नुकसान के साथ तेजी के साथ 80,058.43 अंकों पर खुला. जबकि एनएसई के निफ्टी 50 ने भी 51.05 अंकों की गिरावट के साथ 24,277.90 अंकों पर कारोबार शुरू किया.
बजाज फाइनेंस के शेयरों में जोरदार तेजी
हफ्ते को चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स की 30 में से 12 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले और बाकी के 16 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में खुले. इसके अलावा, 2 कंपनी के शेयरों ने बिना किसी उतार-चढ़ाव के कारोबार की शुरुआत की. वहीं निफ्टी 50 की 50 में से 19 कंपनी के शेयरों ने तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार शुरू किया और बाकी की सभी 31 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले.
इन शेयरों में उतार-चढ़ाव
इस दौरान सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल बजाज फाइनेंस के शेयर आज सबसे ज्यादा 2.00 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले और एटरनल के शेयर आज सबसे ज्यादा 1.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुला. जबकि टाटा मोटर्स के शेयरों ने 1.14 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 0.85 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.71 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 0.47 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 0.31 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.21 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक 0.18 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.16 प्रतिशत, आईटीसी 0.14 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 0.09 प्रतिशत और एक्सिस बैंक के शेयरों ने 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया.
इसे भी पढें:-Gold Price Today: एक लाख पहुंचने के बाद गिरा सोने का भाव, जानिए क्या है चांदी का हाल