24 घंटे में सुरक्षाबलों की तीसरी बड़ी कार्रवाई,उड़ाया एक और आतंकी का ठिकाना

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई  की जा रही है। पुलवामा में सैनिकों ने मिलकर एक और आतंकी का घर गिराया। वहीं जानकारी के अनुसार, पुलवामा अटैक में शामिल जैश ए मोहम्मद आतंकी एहसान उल हक के घर भी मिट्टी में मिला दिया गया। इसी दौरान बताया गया है कि पहले दो और आतंकियों के घर को सुरक्षाबलों ने तबाह किया था। जिसमें अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गोरी इलाके में एक आतंकी के घर को बम से उड़ाया  गया। दूसरे आतंकी के घर को बुलडोर से गिराया गया। जानकारी के मुताबिक बताया गया है कि एहसान ने 2018 में पाकिस्तान से प्रशिक्षण लिया था और जल्‍द ही फिर से कश्मीर घाटी में दाखिल हुआ था।

घर में संदिग्‍ध वस्‍तुएं मिलने पर बम विस्‍फोट  

सुरक्षा बलों के चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान दक्षिण कश्मीर के गुरी के एक गांव में संदिग्ध आतंकी के घर को बम से उड़ा दिया। जानकारी के दौरान घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को घर में कुछ वस्तुएं दिखाई दीं।  जिनसे खतरे का आभाष हुआ और  खतरे को भांपते हुए सुरक्षा बल सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पीछे हट गए। हालांकि, पीछे हटने के कुछ ही देर बाद एक शक्तिशाली विस्फोट से घर को भारी नुकसान पहुंचा। जानकारी के मुताबिक यह घर पहलगाम हमले में शामिल आतंकी आदिल का था।

आतंकी हमला में  26 की नृशंस हत्या

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर 26 बेकसूर लोगों की हत्या कर दी। सेना की वर्दी में आए आातंकवादियों ने पहलगाम की बायसरन घाटी में पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछकर,  परिचय पत्र देखे और फिर हिंदू-मुस्लिम की पहचान की अर्थात पहचान के दौरान कलमा भी पढ़वाया फिर हिन्‍दू  की पहचान होने पर गोली मार दी। 26 मृतकों में ज्यादातर पर्यटक हैं, जबकि दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक शामिल हैं। 

पाकिस्तानी आतंकी संगठन ली हमले की जिम्मेदारी

हमले में लगभग 14 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। 3 जुलाई से शुरू होने वाली श्रीअमरनाथ यात्रा से पहले इस कायराना हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा से जुड़े गुट द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है। फरवरी, 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है। उस हमले में सीआरपीएफ के 47 जवान मारे गए थे। 

इसे भी पढ़ें :- भारत में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर घबराया पाकिस्तान, जारी हुई प्रतिबंधों के लिए अपनाया यह पैंतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *