Bihar news: असिस्टेंट प्रोफेसर के 1700 से अधिक पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 मई 2025 को खत्म हो जाएगी, इच्छुक कैंडिडेट्स इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। दूसरे राज्यों के कैंडिडेट्स अनरिजर्व्ड कैटेगरी में अप्लाई कर सकते हैं।
कुल पदों की संख्या
बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1711 पदों को भरेगा। बता दें कि यह भर्ती राज्य के विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों एवं अस्पतालों में दंत रोग, नेत्र रोग, एनेस्थेसियोलॉजिस्ट, एनाटॉमी, बायोकेमिस्ट्री आदि विभागों में की जाएगी।
आवेदन की आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। एज की गणना 1 अगस्त 2024 को आधार मानकर की जाएगी। संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
आवेदन की प्रक्रिया
नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर जाएं। इसके बाद उम्मीदवार संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब उम्मीदवार पहले अपने आपको रजिस्टर करें। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन के लिए आगे बढ़ें। आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट करें।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। बिहार के एससी/एसटी वर्ग, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए 25 रुपये
वेतन क्या मिलेगा?
सैलरी: 67700 से लेकर 208700 रुपये (प्रतिमाह)
इसे भी पढ़ें:Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, पूरे होंगे अधूरे काम, पढें दैनिक राशिफल