RR vs GT: राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में शतक बनाकर हर किसी को अपना कायल कर दिया है. 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाकर आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. इस मामले में उन्होंने युसूफ पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
दरअसल, युसूफ ने साल 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों में शतक पूरा किया था. वैभव के इस पारी को देखने के बाद सचिन तेंदुलकर से लेकर युवराज सिंह तक, सभी क्रिकेटर्स उनके मुरीद हो गए हैं. वहीं, मैच खत्म होने के बाद सभी दिग्गजों ने वैभव की तारीफ की है.
सचिन ने वैभव के लिए लिखी दिल की बात
इस दौरान वैभव को लेकर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने युवा बल्लेबाज के निडर दृष्टिकोण की तारीफ की. सचिन ने अपने पोस्ट में लिखा कि वैभव का निडर दृष्टिकोण, बैट स्पीड, शुरुआत में ही लेंथ को पहचानना और गेंद के पीछे अपने एनर्जी को ट्रांसफर करना यही एक शानदार पारी का नुस्खा था. अंतिम परिणाम 38 गेंदों पर 101 रन.
युवराज सिंह ने भी तारीफ
वहीं, वैभव के कारनामें देखने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने लिखा कि 14 साल की उम्र में आप क्या कर रहे थे? यह बच्चा बिना पलक झपकाए दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों का सामना कर रहा है! वैभव सूर्यवंशी, नाम याद रखें! निडर रवैये के साथ खेलना! अगली पीढ़ी को चमकते हुए देखकर गर्व होता है!
यूसुफ पठान ने भी दिया रिएक्शन
यूसुफ पठान ने भी अपना 15 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने पर रिएक्शन देते हुए X पर पोस्ट किया. इस दौरान उन्होंने लिखा कि वैभव सूर्यवंशी को मेरा रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बधाई. वह अब आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए ऐसा होते देखना और भी खास है. युवाओं के लिए इस फेंचाइजी में वाकई कुछ जादुई है. अभी बहुत आगे जाना है, चैंपियन.
वैभव सूर्यवंशी को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड
इतना ही नहीं, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन उथप्पा, हरभजन सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने भी वैभव की तारीफ की है. वहीं मुकाबले की बात करें तो गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने जीत के लिए 210 रनों का टारगेट रखा था. इस लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 15.5 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. वैभव सूर्यवंशी को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी नाबाद 70 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़ें:-जम्मू-कश्मीर में 48 पर्यटक स्थलों को किया गया बंद, यहां देख लें लिस्ट