योगी सरकार का चला बुलडोजर, 20 से अधिक अवैध मदरसों और मस्जिदों के खिलाफ कार्रवाई

Up news: योगी सरकार अवैध रुप से बने मदरसों और मस्जिदों पर कड़ी कार्रवाई तेज कर दी है। प्रशासन की टीम ने चार जिलों में 20 से अधिक अवैध मदरसों, मस्जिदों और अन्य धार्मिक संरचनाओं के खिलाफ कार्रवाई की है। कब्जे की जमीन और तालाब में बने अवैध मदरसों पर योगी सरकार ने ध्वस्त करा दिया।

32 अवैध मदरसों को किया सील

इस मामले की जानकारी देते हुए श्रावस्ती के जिला मजिस्ट्रेट अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि अधिकारियों ने 12 गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की और वैध दस्तावेजों की कमी के कारण उन्हें बंद कर दिया। अब तक ऐसे 32 मदरसों के खिलाफ कार्रवाई पूरी की जा चुकी है।

अवैध रुप से किये गये कब्जे को हटाया गया

भिनगा तहसील के अंतरगत भरथा रोशनगढ़ गांव में स्थित एक मस्जिद, जो आंशिक रूप से सरकारी जमीन पर बनी हुई थी। इसको भी अभियान के तहत ध्वस्त कर दिया गया। महराजगंज में जिला मजिस्ट्रेट अनुनय झा ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा के पास स्थित एक अवैध संरचना, जिसे ‘मजार’ में परिवर्तित करने का इरादा था। उसे ग्राम प्रधान की उपस्थिति में हटा दिया गया। इसके अलावा ठूठीबारी थाने के अंतर्गत रामनगर गांव में तालाब की जमीन पर बने एक अवैध मदरसे को भी गिरा दिया गया। मजिस्ट्रेट दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि लखीमपुर खीरी जिले में भी कृष्णानगर कॉलोनी में एक अस्थायी मस्जिद का ढांचा हटाया गया और चंदन चौकी गांव में 80 साल पहले बनी अवैध ईदगाह को हटाने की तैयारी हो रही है। 

 बहराइच में कई अवैध निर्माण ध्वस्त

बहराइच में भी सात अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की गई। बहराइच के जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी के अनुसार, पिछले चार दिनों में हटाए गए 89 अतिक्रमणों में दो अवैध निर्माण भी ध्वस्त किए गए – कुल 91 साइटों को मुक्त कराया गया। इसके अलावा श्रावस्ती और सिद्धार्थनगर में भी अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। अभी अन्य जगहों पर कार्रवाई जारी है।

इसे भी पढ़ें:मैनपुरी में एक लाख का इनामी बदमाश एनकाउंटर में मारा गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *