PM Modi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज तीन राज्यों के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरे के क्रम में वे महाराष्ट्र, केरल और आंध्र प्रदेश जाएंगे। वे आज मुंबई जाएंगे और सुबह करीब 10:30 बजे विश्व ऑडियो विजुअल पहुंचकर मनोरंजन शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। वहां से लौटने के पश्चात केरल जाएंगे और 2 मई को सुबह करीब 10:30 बजे विझिनजाम इंटरनेशनल डीपवाटर मल्टीपर्पज सीपोर्ट को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस अवसर पर वह उपस्थित जनसमूह को भी अपने वचनों से संबोधित करेंगे।
इसके बाद वह आंध्र प्रदेश के लिए निकलेंगे और दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अमरावती में 58,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वहां पर एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को मुंबई में मनोरंजन शिखर सम्मेलन’ (वेव्स) का उद्घाट्न करने के साथ ही तैयारियों में लगे हजारों लोगों का उत्साह बढ़ाएंगे।
वेव्स 2025 चार दिवसीय कार्यक्रम मीडिया और मनोरंजन जगत को साथ लाएगा। वेव्स 2025 की टैगलाइन है ‘कनेक्टिंग क्रिएटर्स, कनेक्टिंग कंट्रीज’ । इसमें 90 से अधिक देशों के लोग भाग लेंगे, जिसमें 10,000 से अधिक प्रतिनिधि, 1,000 क्रिएटर्स, 300 से अधिक कंपनियां और 350 से अधिक स्टार्टअप भी शामिल होंगे। जिन्होंने 31 अलग-अलग ‘क्रिएट इन इंडिया’ चुनौतियों में पार्टीसिपेट करेंगे। जो भी विजेता होगा पीएम मोदी विजेता को पुरस्कार भी प्रदान करेंगे।
केरल में प्रधानमंत्री विझिनजाम इंटरनेशनल डीपवाटर मल्टीपर्पज सीपोर्ट करेंगे समर्पित
इसी दौरान, प्रधानमंत्री मोदी केरल में 8,900 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विझिनजाम इंटरनेशनल डीपवाटर मल्टीपर्पज सीपोर्ट राष्ट्र को समर्पित करेंगे। माना जाता है कि यह देश का पहला समर्पित कंटेनर ट्रांसशिपमेंट बंदरगाह है जो दृष्टिकोण के तहत भारत के समुद्री क्षेत्र में किए जा रहे परिवर्तनकारी प्रगति का प्रतिनिधित्व करता है। यह विदेशी बंदरगाहों पर निर्भरता को कम करने में योगदान देगा।
58000 करोड़ लागत वाली विकास परियोजनाओं का शिलान्यास
पीएम मोदी यहां अमरावती में 58,000 करोड़ की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 7 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं में राष्ट्रीय राजमार्गों के विभिन्न खंडों का चौड़ीकरण, सड़क ओवर ब्रिज और सबवे का निर्माण आदि शामिल हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्र को रेलवे परियोजनाएं भी समर्पित करेंगे जिनका उद्देश्य कनेक्टिविटी और क्षमता को बढ़ाना है।
पीएम एकता मॉल’ का शिलान्याश
पीएम विशाखापत्तनम के मधुरवाड़ा राज्य में ‘पीएम एकता मॉल’ का उद्घाटन करेंगे। पीएमओ ने कहा कि इसका उद्देश्य मेक इन इंडिया को बढ़ावा देना है।
इसे भी पढ़ें :- Rules Change: आज से बदलेंगे ये नियम, एफडी पर ब्याज घटने से लेकर 43 से घटकर 28 हो जायेंगे आरआरबी