Lucknow News: यूपी के योगी सरकार ने जिलों की ग्रेडिंग के बाद एक और बड़ा फैसला लिया है. अब प्रदेश के सभी अफसरों की कार्यकुशलता के आधार पर ग्रेडिंग की जायेगी. शासन ने स्पष्ट कर दिया है कि किस अफसर ने अब तक कितना काम किया है, उसका मूल्यांकन भी उतनी ही सख्ती से होगा. इसके लिए मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से ग्रेडिंग का नियम लागू करने जा रही है.
मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े अपर मुख्य सचिव ने इस संबंध में कार्यकारी आदेश जारी कर दिए हैं. इसमें स्पष्ट किया गया है कि प्रदेश के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस कप्तान, मंडलायुक्त से लेकर विभागीय प्रमुखों तक सभी अधिकारियों को उनके कामकाज के आधार पर चार श्रेणियों में विभाजित किया जाएगा.
इस प्रकार होगी ग्रेडिंग की श्रेणियां
A श्रेणी: जिन्हें 9 से अधिक अंक मिलेंगे.
B श्रेणी: जिनके अंक 6 से 8 के बीच होंगे.
C श्रेणी: जिन्हें 3 से 6 अंक मिलेंगे.
D श्रेणी: जिनके अंक 3 से कम होंग
यह स्कोरिंग सिस्टम अधिकारियों की जिम्मेदारी, नतीजे, जनसमस्याओं के निस्तारण और शासन की प्राथमिकताओं के क्रियान्वयन पर आधारित होगी. अधिकारियों की रैंकिंग तय करने का आधार फील्ड विजिट, जनशिकायतों की निपटान दर, योजनाओं के क्रियान्वयन की गति, वित्तीय व्यय और जनता से संवाद जैसे मानकों को बनाया गया है.
सीएम डैशबोर्ड से सभी जिलों और विभागों की निगरानी
मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के जरिए सभी जिलों और विभागों की निगरानी पहले से की जा रही है. अब उसी प्रणाली से व्यक्तिगत स्तर पर अधिकारियों की कार्यशैली की समीक्षा की जाएगी. शासन स्तर पर अलग से ग्रेडिंग अंकों की व्यवस्था भी तैयार की जा रही है, जिससे अफसरों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट हर माह या तिमाही आधार पर अपडेट होती रहेगी.
ग्रेडिंग व्यवस्था तबादलों, पदोन्नति और दंडात्मक कार्रवाइयों में निभा सकेगी भूमिका
योगी सरकार की यह पहल प्रशासनिक प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने की दिशा में एक और मजबूत कदम माना जा रहा है. इससे उन अधिकारियों को बढ़ावा मिलेगा जो वास्तव में मेहनत कर रहे हैं, जबकि लापरवाही बरतने वाले अफसरों को चिन्हित किया जा सकेगा. यह फैसला प्रदेश में सुशासन और नतीजों पर आधारित प्रशासनिक प्रणाली की ओर सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह ग्रेडिंग व्यवस्था अधिकारियों के तबादलों, पदोन्नति और दंडात्मक कार्रवाइयों में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.
इसे भी पढ़ें: Buddha Purnima 2025: बुद्ध पूर्णिमा पर अपनों को भेजें भगवान गौतम के अनमोल विचार, दिखाते हैं जीवन में सही राह