इस महीने EOS-09 सैटेलाइट किया जाएगा लॉन्‍च, भारतीय सेना को मिलेगी एक और बड़ी ताकत

ISRO: भारतीय सेना को जल्द ही एक और बड़ी ताकत मिलने जा रही है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी कि ISRO अगले महीने 18 जून की तारीख को ईओएस-09 सैटेलाइट को लॉन्च करने जा रहा है। इस सैटेलाइट का नाम रीसैट-1बी भी हो सकते हैं। हम आपको बता दें कि इसरो इस सैटेलाइट को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया जाएगा।

क्‍या काम करेगा सैटेलाइट?

जानकारी के मुताबिक, इसरो की ओर से इस सैटेलाइट को पीएसएलवी-सी61 एक्सएल प्रक्षेपण यान से लॉन्च किया जाएगा। ये यान 1,710 किलोग्राम वजनी ईओएस-09 सैटेलाइट को 529 किलोमीटर ऊंची कक्षा में ले जाएगा। जानकारी के अनुसार, भारत का यह सैटेलाइट सी-बैंड सिंथेटिक अपर्चर रडार (एसएआर) से सुसज्जित है, जोकि बिना मौसम की स्थिति की परवाह किए  दिन और रात, पृथ्वी की सतह के हाई-रिज़ॉल्यूशन फोटोज प्रदान करेगा।

सैटेलाइट लॉन्चिंग का शेड्यूल

हम आपको बता दें कि इसरो की ओर से सैटेलाइट को 18 जून को प्रातः 6:59 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया जाएगा। जानकारों के अनुसार बताया गया है कि, इस सैटेलाइट की लॉन्चिंग भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।

इससे क्‍या फायदा होगा

ईओएस-09 उपग्रह रीसैट सीरीज का सातवां सैटेलाइट है और इससे देश के रक्षा अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है। यह योजना के दौरान संचालन के लिए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेगा और इसका उपयोग आपदा प्रबंधन और प्राकृतिक संसाधनों की निगरानी के लिए भी किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें :- अगले मिशन के लिए तैयार… Operation Sindoor पर सेना ने किए कई नए खुलासे, चीनी मिसाइल का भी किया विनाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *