उत्तराखंड सरकार ने साइबर युद्ध से निपटने के लिए की तैयारी, मुख्य सचिव ने आपदा प्रबंधन पर दिया जोर

Uttarakhand: उत्तराखंण्ड के मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को आपात स्थिति में संचार व्यवस्था को ठीक रखने और साइबर युद्ध से निपटने के लिए निर्देश दे दिया है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर फेक न्यूज की निगरानी करने और भ्रामक खबरें व सूचनाएं प्रसारित करने वालों पर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिये है। उन्होंने सेना के साथ जुड़े सिविल डिफेंस के हाइटलाइन नंबर को राज्य आपदा परिचालन केंद्र में स्थापित करने को कहा है। उद्देश्य यह कि किसी भी आपदा के समय विभिन्न एजेंसियों के साथ बेहतर समन्वय किया जा सके।

सिविल डिफेंस के दायरे का विस्तार करने के निर्देश

सोमवार को राज्य आपदा परिचालन केंद्र में मुख्य सचिव ने विभिन्न आपदाओं के समय त्वरित व प्रभावी कार्यवाही के लिए विभिन्न विभागों की तैयारियों की समीक्षा भी की। इस दौरान उन्होंने राज्य की वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत सिविल डिफेंस के दायरे का विस्तार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के ऐसे जिलों और क्षेत्रों को चिह्नित किया जाए जिन्हें सिविल डिफेंस के रूप में अधिसूचित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी भी प्रकार की आपदा और हाल ही में हुए संघर्ष के परिदृश्य की पुनरावृत्ति होने की स्थिति में यह आवश्यक है कि प्रत्येक स्तर पर तैयारियों को पुख्ता रखा जाए।

सेना व अन्य बलों के साथ आपसी समन्वय व तालमेल

नागरिक प्रशासन तथा सेना व अन्य बलों के साथ आपसी समन्वय व तालमेल बेहद जरूरी है। इसके लिए निरंतर रूप से सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाए, जिससे की यह पता चलता रहे कि किन-किन क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि वर्ष में कम से कम तीन बार इस तरह की अंतरविभागीय बैठकों का आयोजन किया जाए। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर लगे अग्निशमन उपकरणों की जांच करने और जरूरत पडऩे पर नए उपकरण लगाने के भी निर्देश दिए।

वरिष्ठ अधिकारियों का वाट्सएप ग्रुप बनाने, एजेंसियों को सिंगल प्वाइंट कांटेक्ट करने के भी निर्देश

मुख्य सचिव ने बेहतर तालमेल के लिए विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारियों, सेना, वायु सेना और अर्द्ध सैनिक बलों के वरिष्ठ अधिकारियों का वाट्सएप ग्रुप बनाने तथा विभागों तथा एजेंसियों को सिंगल प्वाइंट कांटेक्ट नामित करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, पुलिस महानिदेशक दीपक सेठ, डिप्टी जनरल आफिसर इन कमांड सब एरिया ब्रिगेडियर आरएस थापा, प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव गृह शैलेश बगौली, नितेश झा, सचिव कुर्वे, डा आर राजेशकुमार, महानिदेशक नागरिक सुरक्षा डा पीवीके प्रसाद, कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पांडेय, सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन व महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें दिल्ली से लेकर यूपी बिहार तक भीषण गर्मी का प्रकोप, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *