कानपुर की दवा मार्केट में लगी आग, चार दुकानें जलकर हुई खाक, लाखों का हुआ नुकसान

kanpur news: कानपुर के कलक्टरगंज थाना क्षेत्र में स्थित दवा मार्केट में मंगलवार सुबह एक होलसेल दवा दुकान में आग लग गई। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग बुझाना शुरू किया, लेकिन तब तक चारों दुकानें जलकर खाक हो गई। घनी आबादी वाले इलाके में आग से लाखों रूपये का नुकसान हो गया।

पास के दुकान भी आग के चपेट में

बिरहाना रोड स्थित दवा मार्केट की सीपी मार्केट में 40 से ज्यादा दवा की होलसेल दुकानें हैं। दवा कारोबारी रानीकांत दीक्षित ने बताया कि उनकी दवा की दुकान से मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे अचानक दुकान से धुआं उठने की सूचना दी। वह जब तक घर से पहुंचे, तब तक आग ने बगल की ब्रजेश गुप्ता और उमेश गुप्ता की होलसेल दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं

आसपास के लोगों ने दमकल को नौ बजे सूचना दी। सूचना पर फजलगंज, लाटूश रोड, मीरपुर, पनकी आदि फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल ने लगातार करीब तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। आग से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों का नुकसान हुआ है। पुलिस इस घटना की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: Monsoon: समय से पहले मानसून ने अंडमान-निकोबार और बंगाल की खाड़ी में दी दस्‍तक, सामान्‍य से अधिक हो सकती है बारिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *