Operation Sindoor: ब्रिटिश राजनीतिक टिप्पणीकार और लेखक डेविड वेंस ने पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, भारत की तारीफ करते हुए डेविड वेंस ने कहा है कि यदि भारत को सही समर्थन दिया जाए तो एशिया क्षेत्र में वो चीन के खिलाफ पश्चिम के लिए एक मजबूत दीवार की तरह काम कर सकता है और मुझे लगता है कि ये बात डोनाल्ड ट्रंप को समझनी चाहिए.
भारत का जितना समर्थन करेंगे उतना बेहतर…
उन्होंने आगे कहा कि हम पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जितना समर्थन करेंगे, उतना ही बेहतर होगा, क्योंकि चीन का पाकिस्तान का काफी इंट्रेस्ट है. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के लिए भी भारत को मजबूती के साथ समर्थन दिया. उन्होंने कहा यह होना जरूरी था. पाकिस्तान एक असफल और आतंकवादी देश है. ऐसे में यह जरूरी है कि भारत द्वारा ऐसा कदम उठाया जाए.
पश्चिम देशों के बारे में भी नहीं सोचते ये लोग
इसके अलावा ब्रिटिश लेखक ने पाकिस्तान को सपोर्ट करने के लिए चीन की आलोचना की. उन्होंने कहा कि चीन पाकिस्तान को प्रॉक्सी के रूप में इस्तेमाल करता है, इसलिए वो भारोसा करने योग्य नहीं है. साथ ही उन्होंने तुर्की को भी समस्या खड़़ा करने वाला देश बताया. उन्होंने कहा कि जो लोग भारत के हित के बारे में नहीं सोचते, मेरा मानना है कि वो पश्चिम देशों के बारे में भी नहीं सोचते. इस दौरान उन्होंने इसके अलावा, वेंस ने पाकिस्तान के पक्ष में तुर्की द्वारा दिए जाने वाले एंटी इंडिया बयान की आलोचना की जाने की बात कहीं.
तुर्की एक विवादस्पद देश
ब्रिटिश लेखक ने कहा कि मुझे कोई आश्चर्य नहीं है. चीन भारत के लिए एक समस्या है और जैसा मैंने कहा कि पाकिस्तान के असफल देश है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि तुर्की भी एक विवादास्पद देश है. तो इन सबके बाद मुझे कोई हैरानी नहीं हुई. एर्दोगान और डैगन के बीच मैं ज्यादा अंतर नहीं कर पाता.
इसे भी पढें:- Vijay Shah Row: ‘महिला सैन्य अधिकारी के खिलाफ मंत्री ने किया बेतुके भाषा का इस्तेमाल, हाइकोर्ट ने किया अस्वीकार्य