Pahalgam attack : 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमला करने वाले आतंकवादियों की पहचान तो हो गई है, लेकिन सुरक्षा बल अभी तक इन आतंकियों को पकड़ नही पाए। हम आपको बता दें कि सुरक्षा बलों ने आतंकियों पर 20 लाख रुपये इनाम भी रखा है, लेकिन अब तक इन आतंकियों के विषय में कोई सबूत हाथ नही लगा इसी मामले को लेकर अब शिवसेना की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है। शिवसेना ने ऐलान किया है कि जो भी इन आतंकियों का पहचान करेगा उसे पार्टी की ओर से अतिरिक्त इनाम दिए जाएंगे।
अपराधियों कों जल्द पकड़ने की कोशिश
शिवसेना ने कहा कि जो भी इन आतंकी हमले के संदिग्धों को ढ़ूंढ़ कर लाएगा उसे 10 लाख रुपये अतिरिक्त इनाम दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक यह घोषणा जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा तीन संदिग्धों की तस्वीरें जारी किए जाने के बाद की गई है, ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।
शिवसेना ने किया 10 लाख रूपये की घोषणा
शिवसेना ने इस मामले को लेकर पत्र भी लिखा जिसमें लिखा था कि ‘आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए, शिवसेना ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में, पाहलगाम आतंकी हमले में शामिल संदिग्धों की पहचान में मदद करने वाली सूचना देने पर 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है।
एकनाथ शिंदे ने नागरिकों से की अपील
एकनाथ शिंदे ने उस पत्र में और भी बहुत कुछ कहा, “हम आतंकवाद और उसका समर्थन करने वालों के सख्त खिलाफ हैं। उन्होंने नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि यदि उनके पास इन आतंकियों के खिलाफ कोई भी जानकारी हो तो इन अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए हमारी मदद करें। हम इनाम राशि बढ़ाकर यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि दोषियों को सजा मिले और पीड़ितों व उनके परिवारों को न्याय प्राप्त हो।”
आगे पत्र में शिवसेना ने अपील करते हुए कहा कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में योगदान दें और देश की सुरक्षा और शांति सुनिश्चित करने में मदद करें।”
इसे भी पढ़ें :- DRDO: समुद्री जल को मीठे पानी में बदलेगी डीआरडीओ, नए तकनीक का परिचालन-परीक्षण जारी