जौनपुर पुलिस ने मुठभेड़ में पशु तस्कर को किया ढेर; सिपाही की मौत का बदला पूरा

Jaunpur: कोइलारी गांव के पास पुलिस ने एनकाउंटर में पशु तस्कर सलमान को मार गिराया है। मारा गया बदमाश सलमान जलालपुर का निवासी बताया जा रहा है। मारे गए बदमाश के दो अन्य साथी भी एनकाउंटर में घायल हुए हैं। जिन्हें नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कल रात ही पशु तस्करों ने चंदवक थाने में तैनात सिपाही को ट्रक से रौंद कर मार दिया था।

पशु तस्करों को पकड़ने के लिए चेकिंग के दौरान हुई घटना

शनिवार की रात लगभग सवा 12 बजे चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्झी मोड़ के पास थानाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मी पशु तस्करों को पकड़ने के लिए वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि एक पिकअप पशुओं को लेकर चंदवक की ओर से आजमगढ़ की तरफ जा रहा था।

इस पर पुलिस फोर्स अलर्ट हो गई। इस दौरान पिकअप को रोकने के लिए मार्ग पर दो ट्रकों को खड़ा कर कर बैरिकेडिंग कर दिया। कुछ ही देरबाद तेज रफ्तार पिकअप को आता देख पुलिस कर्मियों ने रुकने का इशारा किया, हालांकि चालक पिकअप नहीं रोके।

पुलिसकर्मी दुर्गेश सिंह को रौंदते हुए भागे पशु तस्कर

इस दौरान सड़क किनारे खड़े वाहनों को धक्का मारते हुए आगे निकलने लगे। कुछ दूरी पर चंदवक थाने पर तैनात चंदौली निवासी लगभग 35 वर्षीय पुलिसकर्मी दुर्गेश सिंह किनारे खड़े थे।

पिकअप चालक उन्हें रौंदते हुए आजमगढ़ की तरफ भाग गए। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दुर्गेश सिंह को उठाकर वाहन से लेकर वाराणसी ट्रामा सेंटर पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया

इसे भी पढे़ं: केंद्रीय गृह मंत्रालय का सख्त निर्देश, खोजकर निकाले जाएंगे रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *