bihar news: बिहार से कुछ दिन पहले एक फर्जी पुलिसकर्मी की घटना सामने आई थी, अब इसके बाद फर्जी सीबीआई अधिकारियों से संबंधित मामला भी सामने आया है। पुलिस ने खुद को फर्जी सीबीआई अधिकारी बताने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी एक गिरोह के तरह काम कर रहे थे। पुलिस ने सभी को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया। ये आम नागरिकों को डरा-धमका कर उसने जबरन वसूली करते थे। ये आरोपी लूट और डकैती जैसी कई घटनाओं में भी संलिप्त थे।
आरोपियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद
ये लोग फर्जी पद की धौंस देकर ये आम लोगों से जबरन वसूली का काम करते थे। पुलिस ने इस तीनों आरोपियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है। इनके कब्जे से दो पिस्तौल, तीन कारतूस, छह मोबाइल फोन, सेना की वर्दी और सीबीआई का फर्जी पहचान पत्र भी बरामद किया गया है।
आरोपियों पर पहले से लूट और डकैती के कई मामले दर्ज
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पकड़े गये आरोपियों पर पहले से लूट और डकैती के कई मामले दर्ज हैं। जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान भी कर ली गई है। तीनों आरोपी रीतन कुमार सिंह, अरविंद कुमार और नीतीश कुमार हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। पटना पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘तीनों को शनिवार को पटना के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वे लोगों से रुपये ऐंठने के लिए खुद को सीबीआई अधिकारी बताते थे।’
इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह को राहत देने से किया इन्कार, जांच के लिए SIT का गठन