Operation Sindoor: भारतीय सेना के एक्शन से डरकर मस्जिद में छिपा पाक कमांडर, पाकिस्‍तानी सेना को भी ये दिया निर्देश

Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर  के तहत जिला कुपवाड़ा के टंगडार सेक्टर में एलओसी के पार लीपा घाटी में की गई भारतीय सेना की कड़ी जवाबी कार्रवाई को दुश्मन पूरी उम्र याद रखेगा।

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जब एलओसी पर दोनों तरफ से भारी गोलाबारी चल रही थी, तो लीपा घाटी में तैनात पाकिस्तानी सेना की 75वीं इन्फैंट्री ब्रिगेड का कमांडर मोर्चा छोड़कर जान बचाने में लगा हुआ था।

पाकिस्तानी कमांडर ने सैनिकों को दिया निर्देश

उनका कहना है कि हमने गोलाबारी के दौरान अन्य संपर्क इंटरसेप्ट किए हैं, उनके आधार पर हमें पता चला कि पाकिस्तानी सेना का कमांडर एक मस्जिद में छिपा हुआ था इतना ही नही बल्कि वह अपने सैनिकों को जान बचाने के लिए निर्देश दे रहा था। इंटरसेप्ट हुए एक संदेश में पाकिस्तानी कमांडर ने अपने सैनिकों से कहा, ‘पहले जान बचाओ, चौकियां बाद में भी तैयार हो जाएंगी।’

पाकिस्तान के कई चौकियों को किया नष्ट

चिनार कोर के अधिकारियों ने टंगडार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जानकारी दी है कि एलओसी के पार लीपा घाटी में पाकिस्तानी सेना के बुनियादी ढांचे को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। उन्‍होंने बताया हमने अन्य लक्ष्यों के अलावा कम से कम उसकी तीन चौकियां, एक आयुध डिपो, एक ईंधन भंडारण सुविधा और तोपखाना पूरी तरह नष्ट कर दिया है।

स्वदेशी आकाशदीप रडार सिस्टम ने निभाई भूमिका

हमारे स्वदेशी आकाशदीप रडार सिस्टम ने पाकिस्तान के हवाई हमले को नाकाम करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई। जानकारी के मुताबिक, दुश्मन को खत्म कर दिया गया है। लीपा घाटी में भारतीय सेना समझदारी के साथ पाकिस्तानी सेना के केवल उन्हीं प्रतिष्ठानों को अधिक नुकसान पहुंचाया है, जो पाकिस्तानी सेना के लिए सबसे ज्यादा जरूरी थे।

अधिकारियों ने बताया, भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई 1:3 के अनुपात में है, मतलब भारतीय सेना हर पाकिस्तानी संघर्ष विराम उल्लंघन पर तीन गुना अधिक जोरदार हमला करेगी।

जानकारी के मुताबिक, वहां मस्जिद में होने वाला एलान यहां साफ सुना जा रहा था। बता दें कि पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाई पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर भारी गोलाबारी की थी, जिसका उसे करारा जवाब मिला।

इसे भी पढ़ें :- DDA Job 2025: युवाओं के लिए खुशखबरी, दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी में कंसल्टेंट की निकली भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *