Haryana: दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सीएम नायब सिंह सैनी ने बुधवार को मुलाकात की और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की बधाई दी। इसके साथ ही पीएम नरेन्द्र मोदी को हरियाणा में चल रही विकास कार्यों की जानकारी देते हुए सांगठनिक गतिविधियों से भी अवगत कराया। पीएम से मुलाकात कर लौटे नायब सैनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि प्रदेश में जासूसी के सभी मामलों की गहन जांच कराई जाएगी। राज्य के सभी संदिग्ध लोगों पर पुलिस नजर रख रही है।
आतंकवाद के खिलाफ चलाया गया ऑपरेशन सिंदूर
नायब सिंह सैनी ने दोहराया कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बहादुर सैनिकों ने आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। ऐसा ऐतिहासिक निर्णय सिर्फ पीएम मोदी द्वारा ही लिया जा सकता है। पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी गई थी। इससे देशवासी आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश में आ गए थे और उनपर कड़ी कार्रवाई चाहते थे। प्रधानमंत्री ने इस घटना को लेकर आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और हमारे सैनिकों ने आतंकियों के कई ठिकानो को तबाह करने के साथ साथ कई आतंकियों को मार गिराया।
आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सुरक्षित है देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले आतंकवादी देश में घुसकर कई घटनाओं को अंजाम देते थे। जिससे पूरे देश में भय का माहौल हो गया था। कोई भी नागरिक सुरक्षित नहीं था। प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकवाद की बची हुई जमीन को मिट्टी में मिलाने का। जहां से आतंकवादी जन्म लेते थे और पाक उन्हें संरक्षण देता था, उसी पाकिस्तान की भूमि पर जाकर हमारे सैनिकों ने आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का काम किया है। आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश सुरक्षित है।
ऑपरेशन सिंदूर की वजह से पाक का असली चेहरा आया सामने
नायब सिंह सैनी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की वजह से पाक का असली चेहरा पूरे देश के सामने आ गया है। पाकिस्तान ने हमेशा भारत को बदनाम करने की कोशिश करता रहा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाक का आतंकी चेहरा पूरी दुनिया के सामने लाकर खड़ा कर दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्पष्ट रुप से कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते।
हरियाणा में चल रही विकास योजनाएं
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री को हरियाणा में चल रही विकास योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाया गया है। प्रधानमंत्री ने डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती पर कई विकास परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम किया। जब-जब प्रधानमंत्री का हरियाणा में दौरा करने जाते है तो लोगों में नई ऊर्जा, स्फूर्ति और खुशी मिलती है।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से भी मुलाकात
इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से भी मुलाकात की। उन्होंने ब्राजील में ब्रिक्स देशों के ऊर्जा मंत्रियों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करने तथा ऊर्जा के क्षेत्र में भारत का पक्ष मजबूती से रखने के लिए आभार व्यक्त किया।
इसे भी पढ़ें: सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के गठन पर आरजेडी सांसद ने किया पीएम मोदी का समर्थन, कहा- अब तक का सबसे…