Rajasthan: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से सुरक्षा एजेंसियों ने जांच की प्रक्रिया तेज कर दी है। अब तक भारत के अलग-अलग राज्यों से कई संग्दिध लोगों को पकड़ा गया है। इन सभी लोग पाकिस्तान को सेना की खुफिया जानकारियां देते थे।। इसी क्रम में अब राजस्थान के पहाड़ी गांव के गंगोरा इलाके से कासिम नाम के एक संदिग्ध को पकड़ा गया है। कासिम के खिलाफ पाकिस्तान कनेक्शन होने के भी सबूत मिले हैं, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल कासिम से पूछताछ की कार्रवाई अभी की जा रही है।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कासिम का पाकिस्तान के साथ कनेक्शन
दरअसल, पहाड़ी गांव के गंगोरा इलाके से कासिम नाम के शख्स को आईबी ने हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर के वक्त सुरक्षा एजेंसी को कासिम के पाकिस्तान कनेक्शन के सबूत मिले हैं। वहीं यह भी जानकारी मिली है कि कासिम ने पाकिस्तानी महिला से शादी की है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वह पाकिस्तानी महिला से बात करता था। कासिम पहले दिल्ली में रहता था। अचानक वह गांव आया और फिर उसने पाकिस्तान का वीजा भी बनाया। इसके बाद कासिम पाकिस्तान गया, जहां उसने पाकिस्तानी महिला से शादी भी की। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
पाकिस्तान और पीओके में एयरस्ट्राइक
बता दें कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर 06-07 मई की रात एयरस्ट्राइक की थी। इसमें कई आतंकवादी भी मारे गए। भारत ने इस स्ट्राइक को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद का एक्शन बताया। इसके साथ ही भारत ने कहा कि इस हमले में पाकिस्तान के किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया और न ही किसी आम नागरिक को इससे क्षति पहुंची है।
इसे भी पढ़ें: Ayodhya: राजकीय सम्मान के साथ शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी को दी गई अंतिम विदाई, जमथरा घाट पर पंचतत्व में हुए विलीन