New delhi: केन्द्र सरकार ने देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग को लेकर नॉटिफिकेशन भी जारी कर दी है। भारत निर्वाचन आयोग ने गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की 5 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। 19 जून को इन सभी पांच सीटों पर मतदान कराया जाएगा। वहीं 23 जून को मतगणना की जाएगी।
पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
बता दें कि गुजरात राज्य की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। यहां की कडी सीट पर विधायक करसनभाई पंजाबभाई सोलंकी की मृत्यु के बाद उपचुनाव कराया जाएगा। इसके साथ ही राज्य की विसावदर सीट पर भी भयानी भूपेंद्रभाई गंडूभाई के इस्तीफे की वजह से उपुचनाव कराया जा रहा है। केरल की नीलांबुर सीट पर पी वी अनवर के इस्तीफे के कारण उपचुनाव कराया जा रहा है। वहीं पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर मौजूदा सदस्य गुरप्रीत बस्सी गोगी की मृत्यु के कारण उपचुनाव होना है। पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर मौजूदा विधानसभा सदस्य नसीरुद्दीन अहमद की मृत्यु के कारण उपचुनाव कराया जाएगा।
गुजरात के कांग्रेस अध्यक्ष ने की घोषण
गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने उपचुनाव की घोषणा से पहले ही जानकारी दी है कि पार्टी अपने सहयोगी आम आदमी पार्टी के साथ बिना साझेदारी के विधानसभा सीटों पर स्वतंत्र रूप से उपचुनाव लड़ेगी। गोहिल ने स्पष्ट किया कि राज्य में पिछले चुनावी रुझानों का विश्लेषण करने के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था। उन्होंने कहा, “गुजरातियों ने कभी तीसरे मोर्चे के लिए वोट नहीं किया है।उन्होने बताया कि यहां या तो कांग्रेस है या भाजपा।”
लुधियाना पश्चिम सीट पर आप और कांग्रेस आमने सामने
वहीं कांग्रेस पार्टी ने पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर उपचुनाव के लिए भारत भूषण आशु को उम्मीदवार घोषित किया था। उपचुनाव लड़ने के लिए उनकी उम्मीदवारी को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंजूरी दी थी। एआईसीसी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, “कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 64-लुधियाना पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से पंजाब विधानसभा के आगामी उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार के रूप में भारत भूषण आशु की उम्मीदवारी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।” वहीं 26 फरवरी को आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर उपचुनाव के लिए राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को अपना उम्मीदवार बनाया था।
इसे भी पढ़ें: राजस्थान: एक और जासूस गिरफ्तार, पाकिस्तान कनेक्शन के मिले सबूत; पूछताछ जारी