12 July 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक 12 जुलाई को सावन माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि और शनिवार का दिन है. इस दिन उत्तराषाढा नक्षत्र और विष्कुम्भ योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
12 July 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष (Aries)
आज आपको कोई भी काम धैर्य व साहस से करना होगा. आप अपने कामों को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं. आपके मन में किसी काम को लेकर संशय चल रहा है, तो उस काम में बिल्कुल आगे न बढ़े. वाहनों के प्रयोग भी सावधानी बरतें. किसी पुरानी बीमारी के उभरने की संभावना है. जीवनसाथी को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है.
वृषभ (Taurus)
आज आपके इनकम में बढ़ोतरी होगी. आपको अपने बिजनेस में आंख व कान खुले रखने होंगे. पारिवारिक रिश्तों को आप अहमियत दें, वरना दूरी आने की संभावना है. ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है. आपको किसी नए काम में थोड़ा सोच समझकर हाथ बढ़ाना होगा. जीवनसाथी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे.
मिथुन (Gemini)
आज आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आप परिवार में सदस्यों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी. वैवाहिक जीवन में तालमेल बनाकर चलें. जीवनसाथी से किसी बात को लेकर खटपट होने की संभावना है. आपको किसी दूर रह रहे परिजन से कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में आप टीमवर्क के जरिए काम करेंगे.
कर्क (Cancer)
आज आपके लंबे समय से रुके हुए काम पूरें होंगे. संतान की संगति पर विशेष ध्यान दें. आपको मित्र के लिए भी कुछ रुपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है. किसी बात को लेकर चल रही समस्या काफी हद तक दूर होगी. आपका कोई लेनदेन से संबंधित कानूनी मामला सुलझ सकता है. किसी नई प्रॉपर्टी की प्राप्ति हो सकती है.
सिंह राशि (Leo)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहने वाला है. नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी नए पद की प्राप्ति होगी. किसी के बहकावे में आकर कोई काम ना करें. धन को लेकर आप योजना बनाकर आप आगे बढ़ें. आपको एक से अधिक स्रोतों से इनकम हो सकती है. प्रेम जीवन जी रहे लोगों अपने रिश्तो को लेकर आगे की बातचीत कर सकते हैं.
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. किसी काम में सोच समझकर हाथ बढ़ाएं. आपको किसी के साथ पार्टनरशिप में काम करने का मौका मिले, तो आप उसमें किसी एक्सपर्ट की राय लेकर ही आगे बढ़े. काम को लेकर भाग दौड़ बनी रहेगी. आपको आराम के लिए भी समय निकालना होगा.
तुला (Libra)
आज आपको कोई भी मेहनत से करना होगा. आपको अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाना होगा. सेहत में चल रही समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं. सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को कोई बेहतर अवसर हाथ लगेगा. आप अपनी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे. आपको अपने बॉस द्वारा दी गई जिम्मेदारियां में ढील नहीं देनी है.
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहने वाला है. व्यवसाय में आपको कोई बेहतर अवसर हाथ लग सकता है. परिवार के सदस्यों से किसी बात को लेकर बहसबाजी में न पड़े. कानून से संबंधित कोई फैसला आपको समस्या दे रहा है, धैर्य बनाए रखें. संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी. काम को लेकर आपको थोड़ी टेंशन हो सकती है.
धनु (Sagittarius)
आज आप आध्यात्मिक कार्यों से जुड़कर नाम कमाने में जुटें रहेंगे. अपने कामों को लेकर लापरवाही कर सकते हैं, जो आपके समस्या बन सकती हैं. कार्यक्षेत्र में विरोधी आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रचने की कोशिश करेंगे. जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें. आप किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा ना करें.
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. सामाजिक कामों में आपको अच्छी सफलता मिलेगी. आपको अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा. कोई बड़ा निवेश थोड़ा सोच समझकर करना आपके लिए बेहतर रहेगा. पैतृक संपत्ति को लेकर कोई विवाद छिड़ सकता है. किसी को उधार दिया धन वापस मिल सकता है. आपको आापके कामों से एक नई पहचान बनेगी.
कुंभ ( Aquarius)
आज का दिन कोई नई शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा. आपके मन में भाईचारे की भावना की बनी रहेगी. आप अपने व्यवहार व वाणी से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे. सामाजिक क्षेत्रों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे. जीवनसाथी के साथ मिलकर आप संतान के करियर को लेकर कोई बड़ा डिसीजन ले सकते हैं.
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है, विदेश जाने की योजना बना रहे लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती है. आपको अपने बजट पर पूरा ध्यान देना होगा. आप अपनी जिम्मेदारियां को पूरी तरह निभाने की कोशिश करेंगे. आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा. राजनीति में कार्यरत लोगों को कोई बड़ा पद मिल सकता है.
इसे भी पढ़े:- प्रयागराज में तेजी से बढ़ा गंगा-यमुना का जलस्तर, बाढ़ की आशंका, अलर्ट जारी
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)