देशभर में फुल एक्टिव हुआ मॉनसून, यूपी समेत इन राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट

Weather News: देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून सक्रिय है और कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. उत्तरी, मध्य और तटीय भारत के कई इलाकों में रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश ने जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी है, वहीं कई जगहों पर जलभराव और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और अधिक बारिश की चेतावनी जारी की है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है. 

इन राज्यों में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग की ओर से हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, जम्मू कश्मीर,उत्तराखंड, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. कई जगह गरज के साथ बिजली भी कड़कने की संभावना जताई गई है. वहीं, तो महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी आज सोमवार को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

यूपी में कैसा है मौसम का हाल?

उत्तर प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है. उत्तर प्रदेश के कई जिले झमाझम बारिश से सराबोर हैं. आज भी प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. साथ ही बादलों के गरजने के साथ आकाशीय बिजली गिरने के आसार है. मंगलवार से जिन जिलों में अलर्ट है उनमें तराई, दक्षिणी और विंध्य क्षेत्र शामिल है. मौसम विभाग ने राज्य में 17 जुलाई तक बारिश का अनुमान जताया है. पूरे उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की बारिश-बिजली गिरने और बाढ़ से मौत हो चुकी है.

  • प्रयागराज में बाढ़ की स्थिति– प्रयागराज में गंगा और यमुना में उफान के कारण बाढ़ का पानी निचले इलाके में फैल गया है. लेटे हनुमान मंदिर तक गंगा का पानी पहुंच चुका है. संगम के रास्ते जलमग्न हो गए हैं. बीते 24 घंटे में गंगा के फाफामऊ घाट पर जलस्तर 09 सेंटीमीटर और छतनाग में 59 सेंटीमीटर बढ़ा है. यमुना नदी भी नैनी में 27 सेंटीमीटर ऊपर चढ़ी है.
  • गाजीपुर में गंगा नदी का जलस्तर– केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक गाजीपुर में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. दोपहर दो बजे नदी का जलस्तर 59.930 मीटर दर्ज किया गया है, जो सामान्य जलस्तर 59.906 मीटर से अधिक है. पानी प्रति घंटे 3 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है. बाढ़ की स्थिति के मापदंड के अनुसार, 61.550 मीटर चेतावनी बिंदु है. इसके बाद 63.105 मीटर पर खतरे का निशान है. उच्च बाढ़ स्तर 65.220 मीटर निर्धारित है.
  • वाराणसी- वाराणसी में गंगा नदी इन दिनों उफान पर है. नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. वर्तमान में यह 67.2 मीटर के स्‍तर पर पहुंच गई है. गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण काशी के 84 घाटों का आपसी संपर्क टूट चुका है.
बिहार के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने बिहार में अगले 48 घंटों तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है. आईएमडी ने कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में दोबारा मानसून सक्रिय हो चुका है. मौसम विभाग ने बिहार के 20 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

अब तक औसतन 392.2 मिमी बारिश दर्ज

राज्य में 1 जून से अब तक औसतन 392.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 70 प्रतिशत अधिक है. बिहार में रुक-रुक कर हो रही वर्षा से नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. उधर, हिमाचल प्रदेश में मानसून ने भारी तबाही मचाई है. अब तक करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. मंडी, शिमला और ऊना जैसे जिलों में सामान्य से कहीं अधिक बारिश हुई है, जिससे भूस्खलन और यातायात बाधित होने की घटनाएं बढ़ी हैं. राज्य सरकार ने नदियों के किनारे हो रहे निर्माण कार्यों पर सख्ती दिखानी शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें:-धरा पर सुख, शांति और समृद्धि …,सीएम योगी ने दी श्रावण मास के प्रथम सोमवार की शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *