Axiom 4: भारत के शुभांशु शुक्ला और एक्सिओम-4 के तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 18 दिनों के प्रवास के बाद पृथ्वी की ओर वापसी की यात्रा शुरू कर दी है. ड्रैगन ग्रेस अंतरिक्ष यान पृथ्वी की 22 घंटे की यात्रा के लिए कक्षीय प्रयोगशाला से अलग हो गया है. यह स्पलैशडाउन मंगलवार को दोपहर 3 बजे भारतीय समयानुसार कैलिफ़ोर्निया के तट पर होने की उम्मीद है.
लगभग 22-23 घंटे की यात्रा के बाद 15 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट अमेरिका के कैलिफोर्निया के तट पर स्प्लैशडाउन करेगा, यानी पानी में पैराशूट की मदद से गिरेगा. केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा है कि, “इस समय में लगभग 1 घंटे का मार्जिन विंडो है.”
वापसी की योजना और टाइम टेबल
ड्रैगन यान और Ax-4 क्रू की पृथ्वी पर वापसी एक सटीक प्रक्रिया होगी, जिसमें कई चरण शामिल हैं. एक्सिओम स्पेस और नासा की टीम ने इसे सुचारू रूप से चलाने के लिए समय सारणी तैयार की है.
2:07 PM IST: डीऑर्बिट बर्न – यान अपनी कक्षा से बाहर निकलने के लिए इंजन जला कर गति कम करेगा.
2:26 PM IST: ट्रंक जेटिसन – यान का अतिरिक्त हिस्सा (ट्रंक ) अलग हो जाएगा.
2:30 PM IST: नोजकोन बंद – यान का अगला हिस्सा बंद होगा ताकि उतरने के लिए तैयार हो सके.
2:57 PM IST: ड्रोग्यू पैराशूट्स तैनात – छोटे पैर खुलेंगे, जो यान की गति को धीमा करेंगे.
2:58 PM IST: मुख्य पैराशूट्स तैनात – बड़े पैराशूट खुलेंगे, जो यान को सुरक्षित उतारने में मदद करेंगे.
3:00 PM IS T: ड्रैगन स्प्लैशडाउन – यान प्रशांत महासागर में पानी पर उतरेगा.
सात दिन आइसोलेशन में रहेंगे शुभांशु
शुभांशु शुक्ला के 15 जुलाई 2025 को पृथ्वी पर लौटने के बाद, उन्हें अंतरिक्ष यात्रा के प्रभावों से उबरने के लिए 7 दिनों तक पुनर्वास (रीहैबिलिटेशन) में में रहना होगा. यह अवधि चिकित्सा निगरानी में होगी ताकि वे पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण में फिर से सामंजस्य बिठा सकें.
इसे भी पढ़ें:-सीएम योगी ने KGMU में करोड़ों की परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास